विज्ञापन

50 करोड़ की डोम सिटी से देखें महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू, इंफ्लुएंसर ने बताया रातभर का किराया, जानकर चौंक गए लोग

महाकुंभ मेले का खूबसूरत नजारा देखने के लिए यहां डोम सिटी बनाई गई है, जहां ठहरने के लिए आपको कितना चार्ज करना होगा और कैसे बुक करना होगा, यहां जानें सबकुछ.

50 करोड़ की डोम सिटी से देखें महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू, इंफ्लुएंसर ने बताया रातभर का किराया, जानकर चौंक गए लोग
डोम सिटी से देखें महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू, जानिए क्या है किराया

Dome City At Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ का मेला हर 12 साल बाद भारत के चार शहरों में लगता है, जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, मध्यप्रदेश के उज्जैन, महाराष्ट्र के नासिक और उत्तराखंड के हरिद्वार में यह महा मेला लगता है. वहीं, सबसे बड़ा महाकुंभ का मेला प्रयागराज यानि इलाहाबाद का माना जाता है. यहां, देश और दुनिया से लोग घूमने आते हैं और नदियों में स्नान करते हैं. महाकुंभ का मेला दुनिया में लगने वाला सबसे बड़ा मेला है. वहीं, इस बार महाकुंभ का मेला 2025 में पर्यटकों के लिए डोम सिटी तैयार हो रही है. तीर्थयात्रियों को नया अनुभव देने के लिए प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में भारत की पहली डोम सिटी को बनाया जा रहा है.

आध्यात्मिक आयोजन के दौरान यहां आने वाले पर्यटकों को यादगार एक्सपीरियंस देने के लिए इसे बनाया गया है. अब प्रयागराज में बनी डोम सिटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं आखिर कैसी दिखती है महाकुंभ मेले 2025 के लिए तैयार हुई यह डोम सिटी.

डोम सिटी से देखें महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू

गौरतलब है कि मेला अथॉरिटी इस बार देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए इन सब सुविधा का इंतजाम कर रही है, जिसके लिए पर्यटकों को अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ेगी. बुलेटप्रूफ और फायरप्रूफ डोम सिटी को यूपी के पर्यटन विभाग के अंतर्गत इवोलाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तैयार कर रही है. गौरतलब है कि डोम सिटी को 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर बनाया जा रहा है. डोम सिटी को पॉलीकार्बोनेट शीट से तैयार किया गया है, जहां से महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू देखने को मिलेगा.
 

कैसी है डोम सिटी?

इसके अलावा डोम सिटी से नीचे लग्जरी वुडन कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं, जहां पर्यटकों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा मिलेंगी. गौरतलब है कि वुडन कॉटेज और डोम दोनों को मिलाकर यहां 200 से ज्यादा रूम बनाने की तैयारी है. फिलहाल यहां 44 बुलेटप्रूफ डोम और 176 मॉडर्न लुक कॉटेज बनाए गये हैं. यहां से पर्यटकों को रात को गंगा तट का भव्य नजारा देखने को मिलेगा.

कितना आएगा खर्च?
इवोलाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर अमित जौहरी के मुताबिक, डोम सिटी को ढाई हेक्टेयर में बनाया जा रहा है, जिसमें 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आएगी. इसमें 5 स्टार होटल की सुविधा होंगी, जिसमें एसी रूम, बड़े-बड़े कार्पेट और किंग साइज बेड भी होगा, इसी के साथ यहां से यातायात की पिकअप और ड्रॉप करने की भी सुविधा मिलेगी. साथ ही डोम सिटी में आने वाले को सात्विक भोजन दिया जाएगा'.

कितना देना होगा किराया?
डोम सिटी में ठहरने के लिए पर्यटकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. यहां एक दिन ठहरने के लिए 1 लाख 10 हजार रुपये चार्ज करने होंगे. वहीं, मॉडर्न कॉटेज का किराया प्रति दिन 81 हजार रुपये होगा. सामान्य दिनों में मॉडर्न कॉटेज का किराया 41 हजार रुपये तक होगा. वहीं, इनकी बुकिंग ऑनलाइन एप पर जाकर की जा सकेगी.

ये Video भी देखें:

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com