सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां आपको हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं, फिर चाहे वो खतरनाक हों या फिर मज़ेदार, इसके अलावा बहुत से प्रेरणादायक और प्यारे वीडियो भी देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिससे हम सभी को प्रेरणा मिलती है. ये वीडियो एक छोटे बच्चे का है. वीडियो में छोटा बच्चा घर के बाहर बैठे दो कुत्तों को चादर ओढ़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. बच्चे के इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. हर कोई बच्चे की तारीफ कर रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो कुत्ते सड़क किनारे बैठे हुए हैं, उन्हें ठंड लग रही है. तभी एक बच्चा चादर लेकर आता है और बड़े प्यार से दोनों कुत्तों को ओढ़ा देता है. बच्चे को ऐसा करते देख सभी काफी खुश हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों का कहना है कि हम सभी को बच्चे से सीख लेनी चाहिए और सभी को ऐसे ही जानवरों की मदद करनी चाहिए और साथ ही उनसे प्यार भी करना चाहिए.
देखें Video:
Teach compassion to kids,
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 3, 2022
World will be free of wars🙏
🎬 emmateu pic.twitter.com/3Nt5BoTPKR
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- बच्चों को दया सिखाओ, विश्व युद्ध मुक्त हो जाएगा. वीडियो को अबतक 24 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं दिल से प्यार. दूसरे ने लिखा- एक छोटा बच्चा बेहतर जानता है. जानवरों के साथ कैसा व्यवहार करें.
ये भी पढ़ें-
जनता खुद भाजपा से लड़ रही, छठे-सातवें चरण में उसका खाता भी नहीं खुल पाएगा : अखिलेश यादव
3 बहनों ने एक ही शख्स को किया प्रपोज, खुशी से फूला नहीं समाया, उठाया लिया ये कदम
बाघ करने जा रहा था Attack, लंगूर ने जान बचाने के लिए चली चाल, अपने ही जाल में फंस गया टाइगर
हॉट टॉपिक : यूक्रेन में घायल हरजोत का खर्च उठाएगी सरकार, NDTV की खबर का असर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं