विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2021

भौंक रहा था कुत्ता, गुस्साई बिल्ली ने अचानक कर दिया हमला, फिर यूं जान बचाता दिखा डॉगी, देखें Video

वीडियो में एक कुत्ता बिल्ली से डर कर बुरी तरह भागता हुआ नज़र आ रहा है. कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई को देखकर लोगों को खूब हंसी आ रही है. 

भौंक रहा था कुत्ता, गुस्साई बिल्ली ने अचानक कर दिया हमला, फिर यूं जान बचाता दिखा डॉगी, देखें Video
बिल्ली पर भौंक रहा था कुत्ता, नाराज़ बिल्ली ने गुस्से में कर दिया हमला
नई दिल्ली:

यूं तो आपने अक्सर ही बिल्लियों को कुत्तों से डरते हुए देखा होगा. लेकिन क्या भी आपने किसी कुत्ते को बिल्ली से डरते देखा है? अगर नहीं तो इंटरनेट पर सामने आए इस मजे़दार वीडियो में देख सकते हैं. वीडियो में एक कुत्ता बिल्ली से डर  कर बुरी तरह भागता हुआ नज़र आ रहा है. कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई को देखकर लोगों को खूब हंसी आ रही है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुकान में सफेद रंग की बिल्ली आराम से बैठी हुई है. तभी अपने मालिक के साथ एक कुत्ता वहां आता है. कुत्ता बिल्ली को देखकर उसपर जोर-जोर से भौंकने लगता है.

कुत्ते को अपने ऊपर भौंकता देखकर बिल्ली को गुस्सा आ जाता है और बिल्ली गुस्से से कुत्ते पर हमला कर देती है. बिल्ली को अपनी तरफ आता देखकर कुत्ता डर कर उल्टे पैर तेज़ी से भागता हुआ नजर आ रहा है. 

यहां देखें Video

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो को budabenimkedim नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.

वीडियो को अब तक 91 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी राय दे रहे हैं और खूब हंस रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com