विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2021

कुत्ता घर के अंदर घुसने के लिए था परेशान, दरवाजा खुलवाने के लिए किया कुछ ऐसा, तो आनंद महिंद्रा ने कह डाली ये दिलचस्प बात

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने आज सुबह ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को जीवन से जुड़ी एक सीख देते हुए कुछ बात कही है. महिंद्रा समूह के अध्यक्ष, जो वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं, उन्होंने अपने दोस्त के कुत्ते का एक वीडियो शेयर किया.

कुत्ता घर के अंदर घुसने के लिए था परेशान, दरवाजा खुलवाने के लिए किया कुछ ऐसा, तो आनंद महिंद्रा ने कह डाली ये दिलचस्प बात
कुत्ता घर के अंदर घुसने के लिए था परेशान, दरवाजा खुलवाने के लिए किया कुछ ऐसा

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने आज सुबह ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को जीवन से जुड़ी एक सीख देते हुए कुछ बात कही है. महिंद्रा समूह के अध्यक्ष, जो वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं, उन्होंने अपने दोस्त के कुत्ते का एक वीडियो शेयर किया, जिसने आज लोगों के लिए उनकी जीवन सलाह का आधार बनाया. वीडियो में कुत्ते को घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा दिखाया गया है, जो अंदर जाने के लिए बेताब है. अपने पिछले पैरों पर सीधे खड़े होकर, कुत्ता बार-बार कांच के दरवाजे पर पंजे मार रहा है, जिसने उसे अपने परिवार और दोस्तों से अलग कर दिया है.

आनंद महिंद्रा के अनुसार, वीडियो न्यूयॉर्क के पास उनके दोस्त के घर पर फिल्माया गया था. इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए, उन्होंने कहा, कि उन्होंने अंततः कुत्ते को अंदर जाने दिया, लेकिन इससे पहले कि उन्होंने एक वीडियो फिल्माया, यह दिखाने के लिए कि दृढ़ता का भुगतान होता है.

उन्होंने लिखा, "न्यूयॉर्क के पास एक दोस्त के घर पर. हां, हां, मैंने उसे अंदर जाने दिया, लेकिन इस क्लिप को एक याद के रूप में लेना पड़ा, ये दिखाने के लिए कि दृढ़ता हमेशा भुगतान करती है. उद्योगपति ने कहा, कभी हार मत मानो."

देखें Video:

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 55 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो शेयर करने के लिए आनंद महिंद्रा को शुक्रिया कह रहे हैं और साथ ही उनकी सोच की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग वीडियो पर लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब आनंद महिंद्रा ने जानवरों का वीडियो शेयर कर लोगों को कुछ मूल्यवान सीख दी है. इससे पहले, उन्होंने एक बत्तख का वीडियो शेयर किया था, जिसमें यह बताया गया था कि छोटे व्यवसायों को बड़ी कंपनियों से ज्यादा फायदा क्यों होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com