विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

झांसी : कुत्ते ने जान देकर बचाई मालिक की जान

झांसी : कुत्ते ने जान देकर बचाई मालिक की जान
प्रतीकात्मक तस्वीर
झांसी (यूपी): किसी ने सही कहा है कि जानवर इंसान से काफी समझदार और वफादार होते हैं। इसकी बानगी झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में नजर आई, जहां एक वफादार कुत्ते ने जान गवांकर अपने मालिक की जान बचा ली। कुत्ते की इस वफादारी को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है।

हुआं यूं कि बरुआसागर निवासी एक युवक मंदिर जाने के लिए घर से निकला था। उसके साथ उसका वफादार कुत्ता भी चल रहा था। रास्ते में उसका मालिक एक बिजली के पोल में बह रहे करंट की चपेट में आ गया। मालिक को संकट में देख जैकी नामक कुत्ते ने छलांग लगाई और मालिक को दूर फेंक दिया, पर वह खुद को नहीं बचा सका। वफादार कुत्ते की मौत का मालिक को बेहद अफसोस है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झांसी, कुत्ते की वफादरी, कुत्ते ने बचाई जान, Jhansi, Dog, Dog Saves Lives
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com