
कुत्ते कितने वफादार होते हैं यह हम सभी जानते हैं. लेकिन कुत्ते समझदार भी बहुत होते हैं और वो अपने मालिक के हर छोटे बड़े काम में उनका हाथ बटाकर उनका सहारा बन जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर कुत्तों के कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसमें वो अपने मालिक के साथ घर के काम करते हुए देखे जाते हैं. अब कुत्ते का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर शायद आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो (Viral Video) में कुत्ता अपने मालिक को गिरने से बचाने के लिए स्टूल पकड़ा हुआ नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर छाई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स स्टूल पर खड़ा होकर सीलिंग लाइट लगा रहा है. मालिक कहीं गिर ना जाए इसके लिए कुत्ता अपने आगे के दोनों पंजों से स्टूल को पकड़े हुए खड़ा हुआ है.
इसके बाद मालिक अपनी भाषा में कुत्ते से कुछ कहता है और कुत्ता मालिक की बात सुनकर लाइट का स्विच ऑन कर देता है और जब मालिक लाइट बंद करने को कहता है तो कुत्ता लाइट बंद कर देता है.
यहां देखें VIDEO
Cute and Caring????????????
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 3, 2021
Holds the stool for his friend too... pic.twitter.com/waHPgJturE
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुत्ता मालिक की हर बात को सुनता है और जो मालिक कहता है वो करता है.
इस वीडियो को IPS ऑफिसर रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
यूजर कमेंट सेक्शन में कुत्ते की जमकर तारीफें कर रहे हैं. कुत्ते यह अंदाज़ लोगों को खूब भा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं