
कुत्ता और मालिक के बीच प्यार का अनोखा वीडियो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुत्ते और इंसानों की दोस्ती जगजाहिर है
मालिक को मनाने के लिए कुत्ते ने की दिल छूने वाली हरकत
कुत्ते और मालिक की दोस्ती का वीडियो हो रहा वायरल
मालूम हो कि साल 2015 में आए एक रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया था इंसान और कुत्ते के बीच दोस्ती का यह रिश्ता 27 से 40 हजार साल पुराना है. 35 हजार साल पुरानी तेमायर भेड़िये की हड्डी पर किए गए आनुवांशिक विश्लेषण के बाद यह बात साबित हुई है. तेमायर भेड़िये वर्तमान कुत्ते और भेड़िये की प्रजातियों के पूर्वज थे. यह स्टडी सेल प्रेस जर्नल करंट बायॉलजी में प्रकाशित हुई है.
स्वीडिश प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय के लव डेलन बताते हैं, 'असल में जिस समय पर हम विश्वास करते हैं, उससे काफी पहले ही कुत्तों को घरों में पाला जाने लगा था. उस वक्त दो प्रकार के भेड़ियों की प्रजाति थी जिसमें से एक वर्तमान की प्रजाति है.'
इस स्टडी के पहले लेखक और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से संबद्ध पोंटस स्कोगलुंड बताते हैं कि यह संभव है कि बड़ी तादाद में फैले यह भेड़िये इंसानों के संपर्क में आए और उनके साथ रहने लगे. डीएनए से यह भी साबित हुआ है कि वर्तमान में मौजूद साइबेरियन और ग्रीनलैंड नस्ल के कुत्ते तेमायर भेड़ियों की नस्ल के ज्यादा करीब हैं.
स्कोगलुंड आगे कहते हैं, 'ये भेड़िये आदि मानवों के खत्म होने के एक साल के बाद तक ही जिए, इसके बाद आधुनिक मानव यूरोप और एशिया में रहने लगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं