
सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिनों पहले दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को आठ हफ्तों के अंदर शेल्टर में भेजने के आदेश दिए थे. जिसके बाद से पूरे देश में बहस छिड़ चुकी है. हर कोई अपनी राय रख रहा है. डॉग लवर्स जहां इसे गलत बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे पब्लिक सेफ्टी के लिए सही मान रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड भी इस आदेश के बाद से दो भागों में बंट गया है. डॉग लवर्स इसे गलत बता रहे हैं और कुछ सेलेब्स सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सही बता रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस आदेश के बाद कौन क्या कह रहा है.
ये भी पढ़ें: 31 साल पहले इस सीरियल के दूरदर्शन पर आए थे 510 एपिसोड, बॉलीवुड का टार्जन बना था उजागर
इन सेलेब्स ने किया सुप्रीम कोर्ट का सपोर्ट
राम गोपाल वर्मा
रामगोपाल वर्मा ने डॉग लवर्स की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें सरकारी अधिकारियों को दोषी ठहराने के बजाय समाधान निकालने पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही उन्होंने गरीब बच्चों का जिक्र किया, जो सड़क पर आवारा कुत्तों से डरते हैं.
From a human beings perspective , humans come first , and like all living beings they have a right to defend themselves from any other species who pose a danger to them , be it mosquitoes or dogs ..And what I don't understand about the so called animal lovers is , why is their…
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 17, 2025
रणदीप हुड्डा भी उतरे सपोर्ट में
ये सुनकर बहुत खुशी हुई कि माननीय मुख्य न्यायाधीश ने एनसीआर में आवारा कुत्तों से जुड़े फैसले पर विचार करने पर सहमति जताई है. कानून पास करना और उसे लागू करना सबसे पहले प्रैक्टिकल होना चाहिए और दूसरा, बुनियादी ढांचे और सेंसिबिलिटी का ध्यान रखना चाहिए.
राहुल वैद्य ने शेयर किया पोस्ट
राहुल वैद्य को 2021 में एक स्ट्रीट डॉग ने काटा था. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- 2021 में मुझे एक कुत्ते ने काटा था. जो एक एक्टर का पाला हुआ था. जब मैंने उस बिल्डिंग के बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि वो कुत्ता अक्सर लोगों को काटता है. ये एक्टर क्राइम पेट्रोल होस्ट करता है.
इन सेलिब्रिटीज को आदेश मंजूर नहीं
सुप्रीम कोर्ट के आदेश को जहां कुछ सेलेब्स सही मान रहे थे वहीं कुछ ने इसे गलत ठहराया. जॉन अब्राहम, जाह्नवी कपूर, रुपाली गांगुली, वरुण धवन, रवीना टंडन समेत कई कलाकारों ने इसका विरोध किया. जॉन अब्राहम ने तो चीफ जस्टिस को लेटर भी लिखा है. जाह्नवी कपूर ने अपनी स्टोरी में लिखा था- वो खतरा कहते हैं, लेकिन हम दिल की धड़कन कहते हैं. कोर्ट कहता है कि उन्हें बंद कर दो, जहां उन्हें कोई जाना पहचाना चेहरा नहीं मिलेगा, ना सूरज की रोशनी. लेकिन ये सिर्फ आवारा कुत्ते नहीं हैं. ये वो हैं, जो बिस्कुट के लिए आपकी चाय की दुकान के बाहर इंतजार करते हैं, फिर रात में आपकी सुरक्षा भी करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं