विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2023

दिमाग खोलकर डॉक्टर कर रहे थे सर्जरी, ऑपरेशन करवा रही महिला बजाती रही वायलिन, इस तरह की डॉक्टर्स की मदद

ये महिला अपने ऑपरेशन के दौरान पूरे समय वायलिन बजाती रही. जब उसके दिमाग पर डॉक्टर छुरी और कैंची चला रही थे तब वो अपने ही संगीत में डूबी हुई थी. लेकिन उसके संगीत बजाने के पीछे एक खास वजह थी.

दिमाग खोलकर डॉक्टर कर रहे थे सर्जरी, ऑपरेशन करवा रही महिला बजाती रही वायलिन, इस तरह की डॉक्टर्स की मदद

सोचिए आप खुद या आपका कोई करीबी ऑपरेशन थियेटर में है और उसका इलाज जारी है. ऐसे हालात में क्या आप संगीत सुनने का या किसी वाद्य यंत्र को बजाने की कोशिश कर सकेंगे. शायद आपका जवाब नहीं में हो. लेकिन इस मामले में एक महिला का वीडियो चौंकाने वाला है. ये महिला अपने ऑपरेशन के दौरान पूरे समय वायलिन बजाती रही. जब उसके दिमाग पर डॉक्टर छुरी और कैंची चला रही थे तब वो अपने ही संगीत में डूबी हुई थी. लेकिन उसके संगीत बजाने के पीछे एक खास वजह थी. इसके जरिए वो दिमाग की जटिल सर्जरी को डॉक्टर्स के लिए आसान बना रही थी.

ब्रेन सर्जरी के दौरान बजाया वायलिन

ट्विटर पर हिस्ट्री विड्स नाम के अकाउंट से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला की दिमाग की सर्जरी होती हुई नजर आ रही है. ये साफ दिखाई दे रहा है कि दो सर्जन सामने की ओर खड़े होकर महिला के दिमाग की सर्जरी कर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि जिस महिला की सर्जरी जारी है वो पूरी तरह अपनी ही वायलिन की धुन में डूबी नजर आ रही है. सिर्फ इतना ही नहीं वो खुद इस वायलिन को सर्जरी के दौरान ही बजा भी रही है. जब उसके दिमाग पर डॉक्टर्स तेजी से सर्जरी का काम कर रहे हैं तब पूरे इतमिनान के साथ महिला लेटे लेटे वायलिन बजा रही है.

ये है वजह

इस वीडियो को शेयर करने वाले हिस्ट्री विड ट्विटर अकाउंट ने इसकी वजह भी बताई है. अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में बताया है कि महिला जो सर्जरी के दौरान वायलिन बजा रही है उसकी एक बड़ी वजह है. दरअसल डॉक्टर्स खुद चाहते हैं कि वो अपने हाथों का इस्तेमाल करती रहे. ताकि, सर्जरी के दौरान उनसे कोई ऐसी नस पर असर न पड़ जाए जो हाथों के मूवमेंट को कंट्रोल करती है. इसलिए सर्जरी के दौरान उसे होश में रखते हुए वायलिन बजाने के लिए कहा गया है. वीडियो में दिख रही महिला, डैगमार टर्नर जो एक पेशेवर वायलिन वादक हैं और वह संगीत को लेकर बेहद जुनूनी भी रही हैं. उनकी की ये हिम्मत देख यूजर्स भी उसे सलाम कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अचानक चलती ऑटो में चढ़ गया शख्स, खुद को पुलिसवाला बताकर महिला से मांगने लगा 50 हज़ार रुपए, पूरा मामला उड़ा देगा होश
दिमाग खोलकर डॉक्टर कर रहे थे सर्जरी, ऑपरेशन करवा रही महिला बजाती रही वायलिन, इस तरह की डॉक्टर्स की मदद
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Next Article
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com