विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2016

डॉक्‍टरों की बड़ी कामयाबी, 12 साल के लड़के के माथे पर नाक उगाई, फिर चेहरे पर लगाई

डॉक्‍टरों की बड़ी कामयाबी, 12 साल के लड़के के माथे पर नाक उगाई, फिर चेहरे पर लगाई
प्रतीकात्मक फोटो
इंदौर: डॉक्टरों ने यहां विशेष प्लास्टिक सर्जरी के जरिए 12 वर्षीय लड़के के माथे पर कृत्रिम नाक उगाने के बाद उसे उसकी वास्तविक जगह पर प्रत्यारोपित करने का कारनामा कर दिखाया है।

इंजेक्शन के असर के कारण गल गयी थी बच्चे की नाक
इस कामयाब ऑपरेशन के अगुवा डॉ. अश्विनी दाश ने बताया कि नजदीकी उज्जैन जिले के अरण पटेल (12) की नाक 12 साल पहले एक इंजेक्शन के कुप्रभाव के कारण गल गयी। उस समय उसकी उम्र केवल एक महीना थी।

नाक की प्लास्टिक सर्जरी करना नहीं था संभव
42 वर्षीय प्लास्टिक सर्जन ने कहा, ‘अरुण के चेहरे पर सामान्य राइनोप्लास्टी (नाक की प्लास्टिक सर्जरी) संभव नहीं थी, क्योंकि उसके चेहरे से नाक लगभग गायब हो गयी थी। इसलिये हमने उसकी विशेष प्लास्टिक सर्जरी करने का फैसला किया जिसे मेडिकल जुबान में प्री.फैब्रिकेटेड फोरहेड फ्लैप राइनोप्लास्टी कहा जाता है।' दाश ने बताया कि इस सर्जरी के पहले चरण में अरण के माथे पर जगह बनाकर सिलिकॉन की विशेष थली (टिश्यू एक्सपैंडर) स्थापित की गयी। फिर इसमें विशेष द्रव डालकर इसे फुलाया गया ताकि माथे के टिश्यू फैल सकें। इस थली ने तीन महीने में फैलते हुए माथे पर खाली स्थान तैयार किया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डॉक्‍टर्स, कृत्रिम नाक, विशेष प्लास्टिक सर्जरी, प्रत्यारोपण, इंदौर, Doctors, Artificial Nose, Rare Plastic Surgery, Transplant, Indore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com