
Milk Benefits: दूध का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपको किस उम्र तक ही दूध का सेवन करना चाहिए. बचपन से ही घर के बड़े दूध पीने की सलाह देते हैं. क्योंकि दूध में जरूर पोषण होते हैं जो हमारे शरीर को सेहतमंद रखने में मदद करते हैं. आपको बता दें कि दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन बी12, राइबोफ्लेविन, फास्फोरस, पोटैशियम, विटामिन ए, नियासिन, फोलेट, विटामिन बी6, विटामिन डी, मैग्नीशियम, सेलेनियम जैसे गुण पाए जाते हैं. तो चलिए क्लिनिकल न्यूट्रिशन, FMRI गुड़गांव की डॉक्टर दीप्ति खटूजा से जानते हैं कि किस उम्र के बाद दूध का सेवन नहीं करना चाहिए.
किस उम्र के बाद दूध नहीं पीना चाहिए- (After what age should one not drink milk)
डॉक्टर दीप्ति खटूजा का कहना है साइंटिफिक रिसर्च के अनुसार, भारतीयों की जैसे- जैसे उम्र बढ़ती है, तो उनका शरीर लैक्टोज को टोलरेंट कम कर पाता है, ऐसे में दूध की पाचन शक्ति कम हो जाती है. इसलिए बढ़ती उम्र में दूध की बजाय दही का सेवन करना अच्छा माना जाता है, क्योंकि दही खाने से शरीर को अच्छी मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन मिलता है. उम्र बढ़ने के साथ- साथ पाचन शक्ति कम होती है. डॉक्टर ने बताया, आज भी दूध पीने में कोई परेशानी नहीं है अगर आपको पच रहा है तो आप इसका सेवन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दही के अलावा कढ़ी में खट्टापन लाने के लिए ट्राई करें ये 4 आसान टिप्स, चटपटा स्वाद जीत लेगा दिल

Photo Credit: Canva
दूध पीने के फायदे- (Doodh Pine Ke Fayde)
दूध का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. दूध कैल्शियम और फास्फोरस का एक उत्कृष्ट स्रोत है, जो मजबूत हड्डियों और दांतों के विकास और रखरखाव के लिए आवश्यक हैं. इतना ही नहीं इससे पाचन को बेहतर रखने और नींद में सुधार करने में भी मदद मिल सकती है.
Watch Video : Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet and Lifestyle
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं