क्या आप किसी को जानते हैं जो इंस्टाग्राम जैसी साइट पर शानदार जीवन की नकली तस्वीरें पोस्ट करता हो? जिसने सलाद लिए फोटो पोस्ट की हो और फिर बर्गर खाता हो? या फिर जिसने जताया हो कि उसकी तस्वीर बिना मेकअप की है जबकि वास्तव में पार्टी के लिए तैयार हुआ हो या हुई हो?
इस वायरल वीडियो का दावा है किआप जानते है
हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो दावा कर रहा है कि आप वाकई में किसी ऐसे लोगों को जानते है। अगर आपका जवाब नहीं है तो शायद आपको अपने दोस्तों और जानपहचान वालों को और जानने की जरुरत है।
चार करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है विडियो
'वी ऑल नो समवन लाइक दिस' या 'हम सब ऐसे किसी को जानते हैं' नाम के इस वीडियो को 21 मई को फेसबुक पर पोस्ट किया गया और इसे अब तक 40,279,500 बार देखा जा चुका है।
आखिर है क्या इस वीडियो में
किसी वजह से इस वीडियो में 'समवन' यानि 'किसी' एक महिला है क्योंकि इस वीडियो में कई महिलाएं अपनी 'शानदार जिंदगी' की तस्वीर पेश कर सोशल मीडिया से लाभ कमाने के लिए हद से आगे जा रहीं हैं। वीडियो के मुताबिक ये महिलाएं अपने पालतू जानवरों से लेकर अपने खाने की आदतों तक हर चीज के मामले में बेईमान हैं।
हालाकि ये स्पष्ट नहीं है कि वीडियो महज व्यंगात्मक है या नहीं लेकिन वीडियो के शीर्षक से तो ऐसा नहीं लग रहा है।
इस वायरल वीडियो का दावा है किआप जानते है
हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो दावा कर रहा है कि आप वाकई में किसी ऐसे लोगों को जानते है। अगर आपका जवाब नहीं है तो शायद आपको अपने दोस्तों और जानपहचान वालों को और जानने की जरुरत है।
चार करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है विडियो
'वी ऑल नो समवन लाइक दिस' या 'हम सब ऐसे किसी को जानते हैं' नाम के इस वीडियो को 21 मई को फेसबुक पर पोस्ट किया गया और इसे अब तक 40,279,500 बार देखा जा चुका है।
आखिर है क्या इस वीडियो में
किसी वजह से इस वीडियो में 'समवन' यानि 'किसी' एक महिला है क्योंकि इस वीडियो में कई महिलाएं अपनी 'शानदार जिंदगी' की तस्वीर पेश कर सोशल मीडिया से लाभ कमाने के लिए हद से आगे जा रहीं हैं। वीडियो के मुताबिक ये महिलाएं अपने पालतू जानवरों से लेकर अपने खाने की आदतों तक हर चीज के मामले में बेईमान हैं।
हालाकि ये स्पष्ट नहीं है कि वीडियो महज व्यंगात्मक है या नहीं लेकिन वीडियो के शीर्षक से तो ऐसा नहीं लग रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वायरल वीडियो, फेसबुक, शानदार जीवन, 'वी ऑल नो समवन लाइक दिस', Viral Video, Facebook, We All Know Someone Like This, Perfect Life