विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

Video: टॉयलेट रूम में लगवा दी डीजे लाइट, ये खास इंतजाम देख चौंधिया जाएंगी आंखें!

Viral Video: इंटरनेट पर एक अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स ने टॉयलेट रूम को कुछ इस तरह सजाया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों यहां कोई डीजे पार्टी होने वाली हो. वीडियो को देख यूजर्स का भी हंस-हंस कर बुरा हाल हो रहा है.

Video: टॉयलेट रूम में लगवा दी डीजे लाइट, ये खास इंतजाम देख चौंधिया जाएंगी आंखें!

Dj Lights In Toilet Room: आजकल घरों की सजावट का एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें घर को नया लुक देने के लिए लोग नए-नए आइडियाज जुगाड़ते नजर आते हैं. लोग डेकोरेशन आइटम्स के साथ-साथ रंग बिरंगी लाइट्स से भी घर को नया लुक देते नजर आते हैं. घर के साथ-साथ अब टॉयलेट में लोग कुछ खास साज-सजावट करते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स ने टॉयलेट रूम को कुछ इस तरह सजाया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों यहां कोई डीजे पार्टी होने वाली हो.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा. वीडियो की शुरुआत में एक शख्स टॉयलेट रूम एंट्री लेता नजर आ रहा है, जहां चमचमाते टॉयलेट रूम में एक बटन लगा हुआ है, जिसे शख्स दबाता नजर आ रहा है. बटन दबाते ही टॉयलेट रूम का नजारा ही बदल जाता है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, बटन दबाते ही पहले एक दम अंधेरा हो जाता है और फिर डीजे लाइट्स से टॉयलेट रूम चमचमाने लगता है. वीडियो में डीजे लाइट्स के साथ गाने भी बजते सुनाई दे रहे हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो यहां कोई पार्टी होने वाली हो.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को archi.student.helper नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इस वीडियो को पिछली साल दो अगस्त को शेयर किया गया था. इस वीडियो को अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बस यही देखना बाकी रह गया था.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दुनिया में तरह-तरह के लोग होते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Installing Dj Lights In Toilet, Dj Lights In Toilet Room, Toilet, Toilet Room Video, टॉयलेट रूम में होगी डीजे लाइट्स, टॉयलेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com