विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2019

Diwali 2019: दीवाली आते ही सोनपापड़ी के मीम्‍स वायरल, लोग बोले- "सोनपापड़ी कर्म है, जो दोगे, वही पाआगे"

दीवाली (Diwali) के मौके पर सोनपापड़ी (Soan Papdi) की बात न हो ऐसे कैसे हो सकता है. सोनपापड़ी है ही ऐसी चीज जिसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते.

Diwali 2019: दीवाली आते ही सोनपापड़ी के मीम्‍स वायरल, लोग बोले- "सोनपापड़ी कर्म है, जो दोगे, वही पाआगे"
सोनपापड़ी को लेकर इंटरनेट पर खूब मीम्‍स बन रहे हैं
नई दिल्‍ली:

Diwali 2019: धनतेरस (Dhanteras) आते ही महापर्व दीवाली (Diwali) की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ घरों में साफ-सफाई का सिलसिला शुरू हो चुका है, रसोई से मिठाइयों के बनने की खुश्‍बू आ रही है और घर के सभी सदस्‍य गिफ्ट पैक करने में बिजी हैं. दीवाली में दीयों और मिठाइयों के अलावा एक ऐसी चीज और भी है जिसे बदला नहीं जा सकता और वह है सोनपापड़ी. जी हां, आप उसे पसंद करें या नहीं, दीवाली पर सोनपापड़ी (Soan Papdi) किसी न किसी तरह आपके घर के अंदर आ ही जाती है. 

यह भी पढ़ें: दोस्तों और करीबियों को इन मैसेजेस से दें धनतेरस की बधाई
 

जहां कुछ लोगों को सोनपापड़ी का स्‍वाद बेहद पंसद होता है, वहीं कुछ के लिए यह ऐसा भार है जिससे वे जल्‍द से जल्‍द छुटकारा पाना चाहते हैं. और आखिर में लोग सोन पापड़ी के ड‍िब्‍बे के साथ 'पासिंग द पास' खेलने लगते हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर सोन पापड़ी और दीवाली की सफाई को लेकर कई तरह के मीम्‍स बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर इस शुभ मुहूर्त में करें खरीददारी
 

इस दीवाली आपका क्‍या प्‍लान है? क्‍या इस बार भी आप सोन पापड़ी के साथ 'पासिंग द पास' खेलेंगे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Diwali 2019, Soan Papdi, दीवाली 2019
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com