
दिल्ली मेट्रो इन दिनों रील्स बनाने वाले लोगों का अड्डा बन गया है. कभी कोई डांस करते हुए रील बना रहा है, तो कभी कोई गाना गाते हुए. इसके अलावा मेट्रो में लड़ाई-झगड़े होना तो अब आम बात हो गई है. आए दिन दिल्ली मेट्रो में किसी न किसी बात को लेकर यात्रियों के बीच लड़ाई होती रहती है. इतना ही नहीं, कई बार तो मारपीट और हाथापाई तक हो जाती है. अब इसी लिस्ट में एक नया मामला सामने आया है. जिसमें दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते समय एक शख्स के शराब पीने का वीडियो हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज़्यादा सामान्य है - दरअसल, यह ड्रिंक शराब नहीं थी, बल्कि एप्पी फ़िज़ था, जो दिल्ली मेट्रो यात्री पी रहा था, जो एक स्पार्कलिंग सेब का जूस है.
इस छोटी क्लिप को उस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट foodrepublicindia पर पोस्ट किया था. यह क्लिप जल्द ही एक्स पर पहुंच गई, जहां कई यूजर्स ने मान लिया कि वह शख्स सार्वजनिक परिवहन में खुलेआम शराब पी रहा था. वीडियो में, शख्स एक गिलास में सोडायुक्त ड्रिंक पीते हुए तथा आराम से एक उबला हुआ अंडा छीलकर खाते हुए दिखाई दे रहा है.
देखें Video:
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो के यात्री की आलोचना की, जिसके बाद यात्री ने अपने पोस्ट के कैप्शन में स्पष्ट किया कि वह ड्रिंक शराब नहीं बल्कि "एप्पी फ़िज़" है. दिल्ली मेट्रो में होने वाली घटनाओं के अजीब वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. पिछले हफ़्ते, एक Reddit यूजर ने एक क्लिप शेयर की जिसमें एक शख्स दिल्ली मेट्रो कोच के अंदर अजीबोगरीब अंदाज़ में नाचता-गाता नज़र आ रहा था.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं