Viral Hack: दुनियाभर में ऐसे लोग भी हैं, जो अपने टैलेंट और देसी जुगाड़ के जरिए किसी को हैरान कर देते हैं. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिसमें देसी जुगाड़ को देख कोई भी सोच में डूब जाए. यूं तो लोगों को देसी जुगाड़ का कॉन्सेप्ट काफी पसंद भी आता है, जिसे देखकर कई बार खुद की आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक बच्चे का देसी जुगाड़ देख आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे.
वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में एक छोटा सा लड़का अपने म्यूजिकल स्किल से इंटरनेट को हैरान कर रहा है. वो कहते हैं 'जरूरत ही आविष्कार की जननी है' यह कहावत इस वीडियो पर एक दम ठीक बैठ रही है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा टूटे-फूटे बर्तनों के इस्तेमाल से देसी जुगाड़ लगाकर एक ड्रम सेट तैयार कर, उसे बजाते नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
बच्चे ने जो ड्रम सेट बनाया है, उसे वो दो डंडों से बजाता नजर आ रहा है, जिससे निकली धुन सुनकर आप भी मदहोश हो जाएंगे. बच्चे की क्रिएटिविटी से यूजर्स काफी प्रभावित हो रहे हैं. वीडियो में बच्चे की प्रतिभा वाकई काबिले तारीफ है. वीडियो को देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्चे के बारे में जानकारी भी मांगी है, ताकि वे उसकी मदद कर सकें और उसके लिए असली ड्रम सेट खरीद सकें.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Zijian Tang नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पैसे की तुलना में यह खुशी सबसे कीमती है जिसकी कोई कीमत नहीं है'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं