बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) तमाम तरीके अपनाती है. चालान काटने से लेकर सुरक्षा से जुड़े बोर्ड और पोस्टर्स तक लगाती है. ताकि लोग बिना हेलमेट गाड़ी ना चलाकर अपनी और दूसरों की जान को खतरे में ना डालें. लेकिन कुछ लोग हैं कि सुधरने का नाम नही लेते, उनके लिए अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एक नई तरकीब निकाली है. नेशनल रोड सेफ्टी वीक 2019 (National Road Safety Week, 2019) के दौरान ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) अब खुद हेलमेट पहनकर रोड पर खड़ी है.
जी हां, दिल्ली के आईटीओ (ITO) की तरफ से गुज़रने वाले लोगों को ऐसे ट्रैफिक पुलिस अफसर (Traffic Police Officer) दिख रहे होंगे, जो हेलमेट पहन रोड़ पर खड़े हैं. सिर्फ इतना नहीं उनके हाथ एक शीशा भी है, जिसपर मैसेज लिखा हुआ है,"क्योंकि आइना झूठ नही बोलता (Because the mirror never lies)"
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 9, 2019
ITO पर हेलमेट लगाए शीशा लेकर खड़े कॉन्स्टेबल संदीप कुमार लोगों को मैसेज दे रहे हैं कि, ‘क्योंकि आइना झूठ नही बोलता के बाद मेरा हेलमेट मेरी सुरक्षा. और आपकी? सदैव ISI मार्क वाला हेलमेट ही प्रयोग करें. आपकी सुरक्षित यात्रा की शुभकामना.' (‘Because the mirror never lies, My helmet, my safety. What about yours?', ‘Always use ISI marked helmet', ‘We wish you a safe journey.')
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मुहिम की वीडियो पोस्ट की, जिस लोगों ने काफी पसंद किया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक कपल स्कूटी पर है, लड़की ने हेलमेट नहीं पहना हुआ है. ट्रैफिक पुलिस अफसर उन्हें शीशा दिखाकर सभी मैसेज भी दिखाते हैं.
कुछ लोग बेशक अभी भी इस पहल की धज्जियां उड़ाकर फिर बिना हेलमेट घर से निकलें, लेकिन जो लोग ट्रैफिक रूल्स (Traffic Rules) को फॉलो करते हैं उन्हें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की ये कोशिश काफी पसंद आ रही है. वे सभी सोशल मीडिया पर इस तरकीब की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस पर गर्व है हमे।जाम मे फँसने पर या किसी तरह की अपनी शिकायत दर्ज कराने पर यक़ीन मनाइए फ़िल्मी स्टाइल मे नही बल्कि तुरंत यथार्थ रूप मे मदद करती है
— शशि शर्मा (@krishnashashi1) February 9, 2019
Such a great way
— Kunal Aggarwal (@KunalAg50689767) February 10, 2019
Innovative... Hope now people will understand the importance of safety
— Pradeep Kumar (@pradeepDigital2) February 9, 2019
Very good and sensible way to make people understand about what we are doing with our safety. #SaluteDTP
— Anil Kumar Rathore (@AnilRathore1983) February 10, 2019
Commendable job . By these people should be punished with challan
— Mrityunjay (@Mrityunjaynse) February 10, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं