विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2018

दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह का मंच ऐसे बना, फूल हॉलैंड के और छत खिसकने वाली

खूबसूरत होने के साथ एक सप्ताह तक नहीं सूखने वाले एन्थूरियम फूल हॉलैंड से मंगवाए गए, पुणे के पनसिटिया प्लांट और बेंगलुरु के आर्किड फूलों से भी की गई सजावट

दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह का मंच ऐसे बना, फूल हॉलैंड के और छत खिसकने वाली
दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के मंच को खास तरीके से सजाया गया था.
नई दिल्ली: दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में जिस मंच पर राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और आसियान देशों के प्रमुख मौजूद थे उसको हॉलैंड के फूलों से सजाया गया था. मंच की स्लाइडिंग बुलेटप्रूफ छत बनाई गई थी.

पिछले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को बारिश की वजह से छतरी ताननी पड़ी थी. ऐसा दोबारा न हो इसके लिए इस बार मंच पर 106 फुट लंबी पारदर्शी खिसकने वाली छत बनाई गई थी. यह छत खराब मौसम के साथ हमलों से भी निपटने के लिए तैयार थी. मंच के आगे अतिथियों के लिए बुलेट प्रूफ शीशे लगाए गए थे.

VIDEO : सैन्य ताकत के साथ संस्कृति की झलक

गणतंत्र दिवस समारोह में मंच की छत से लेकर यहां लगाए गए फूल तक खास थे. मंच के लिए हॉलैंड से फूल मंगाए गए थे. सीपीडब्लूडी के कांट्रैक्टर त्रिलोक सैनी और डेकोरेटर हरेराम चौधरू ने बताया कि एन्थूरियम फूल को हॉलैंड से मंगवाया गया था जो खूबसूरत होने के साथ एक सप्ताह तक सूखता नहीं है. यही नहीं इस फूल को हालैंड से आने में भी तीन दिन का वक्त लगा है. जबकि पुणे से पनसिटिया प्लांट और बेंगलुरु से आर्किड फूल मंगाए गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह का मंच ऐसे बना, फूल हॉलैंड के और छत खिसकने वाली
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com