विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

दिल्ली मेट्रो के यात्री ने शेयर की भीड़ से खचाखच भरे हौज खास स्टेशन की तस्वीर, वायरल फोटो पर यूजर्स बोले- ये तो एक झलक है

पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स की बाढ़ आने में देर नहीं लगी. एक यूजर ने कहा, "भारत में भीड़ से बचा नहीं जा सकता", जबकि दूसरे ने बताया कि प्लेटफॉर्म तो बस शुरुआत है.

दिल्ली मेट्रो के यात्री ने शेयर की भीड़ से खचाखच भरे हौज खास स्टेशन की तस्वीर, वायरल फोटो पर यूजर्स बोले- ये तो एक झलक है
दिल्ली मेट्रो के यात्री ने शेयर की भीड़ से खचाखच भरे हौज खास स्टेशन की तस्वीर

दिल्ली मेट्रो के एक यात्री ने हौज खास स्टेशन पर जब खुद को यात्रियों की भीड़ के बीच फंसा हुआ पाया, तो उसे भी वही किया जो आजकल हममें से ज्यादातर लोग करते हैं: एक तस्वीर खींचकर उसे Reddit पर डाल दिया.

यूजर ने पूछा, अब वायरल हो रही तस्वीर में मिलेनियम सिटी सेंटर की ओर जाने वाली येलो लाइन प्लेटफॉर्म पर खचाखच भरी भीड़ दिखाई दे रही है. “मिलेनियम सिटी जाने वाली भारी भीड़. ऐसी भीड़ से बचने के लिए क्या किया जा सकता है?.” 

पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स की बाढ़ आने में देर नहीं लगी. एक यूजर ने कहा, "भारत में भीड़ से बचा नहीं जा सकता", जबकि दूसरे ने बताया कि प्लेटफॉर्म तो बस शुरुआत है: "यह स्टेशन का सिर्फ एक दृश्य है, मेट्रो में तो और भी भीड़ होगी." एक यूजर ने स्टेशन के नाम को चतुराई से शब्दों में पिरोते हुए लिखा, "इस स्टेशन की कुछ तो खास बात है, इसलिए यहां इतनी भीड़ है."

Hauz Khas Metro Station
byu/Adventurous_Gas_9486 indelhi

इस थ्रेड ने एनसीआर में ट्रांजिट प्लानिंग के बारे में भी बड़ी चर्चा को जन्म दिया. एक यूजर ने कहा, "हमें द्वारका से गुरुग्राम मेट्रो लाइन की जरूरत है! वे एक-दूसरे के बगल में हैं, फिर भी हमें वहां पहुंचने के लिए दिल्ली से होकर गुजरना पड़ता है. दुख की बात है कि इस पर अभी तक विचार भी नहीं किया जा रहा है."

पालम विहार के एक अन्य यात्री ने अपनी दैनिक परेशानी का ब्यौरा देते हुए कहा, "मैं या तो एमजी रोड मेट्रो या द्वारका सेक्टर 25 जाता हूं, दोनों ही समान रूप से दूर हैं. कभी-कभी शाम के व्यस्त ट्रैफिक के दौरान एमजी रोड तक पहुंचने में लगभग एक घंटा लग जाता है."

उन्होंने कहा, "पालम विहार मेट्रो निर्माणाधीन है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह द्वारका से जुड़ेगी या नहीं." उन्होंने गायब लिंक और योजनागत खामियों पर जोर दिया, जिससे रोजाना हजारों लोग प्रभावित होते हैं.

ये भी पढ़ें: चैन से सो रहा था शख्स, अचानक बगल से गुजरी शेरनी, पास जाकर लगी सूंघने, फिर जो हुआ, कोई नहीं कर पाएगा यकीन

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com