
रेप के आरोपी पूर्व आप नेता संदीप कुमार घर-घर जाकर बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं.
नई दिल्ली:
रेप के आरोप में जेल जा चुके दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार एमसीडी चुनावों में बीजेपी के लिए प्रचार करते देखे जा रहे हैं. संदीप कुमार घर-घर जाकर बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं. संदीप कुमार की कथित सेक्स सीडी सार्वजनिक होने के बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. अब बीजेपी के लिए उनके प्रचार करने पर ट्विटर पर लोग #राशन_कार्ड_भाजपा_के_साथ का हैशटैग पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर ट्वीट में लोग संदीप कुमार के राशन कार्ड के बदले महिला से रेप की बात को जोर शोर से उठा रहे हैं. लोग पूर्व आप नेता शाजिया इल्मी के बीजेपी में शामिल होने की बात को भी फिर से याद दिला रहे हैं. आइए कुछ मजेदार ट्वीट पर नजर डालें.
संदीप कुमार को पिछले साल नंवबर में एक लाख रुपये के निजी मुचलके और उतनी ही रकम की जमानत राशि पर जमानत मिली थी. कोर्ट ने कुमार को निर्देश दिया था कि वह अपना पासपोर्ट जमा करें और गवाहों को प्रभावित नहीं करें. उन्हें तीन सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह हिरासत में थे.
कुमार ने इस आधार पर जमानत की मांग की थी कि मामले में जांच पूरी हो चुकी है और उनसे हिरासत में पूछताछ करने की और आवश्यकता नहीं है. पुलिस ने उनकी जमानत याचिका का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं और जांच को प्रभावित कर सकते हैं.
पुलिस ने दावा किया था कि पीड़िता उसी इलाके में रहती है जिसका कुमार प्रतिनिधित्व करते हैं और अगर उन्हें जेल से रिहा किया जाता है तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.
कुमार ने राहत की मांग की. उन्होंने कहा कि वह पिछले दो महीने से हिरासत में हैं और प्राथमिकी दर्ज किए जाने के समय से उनका आचरण सही रहा है और उन्होंने खुद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था.
Meanwhile..
— वही पुराना डॉन™ (@ThatOldDon) April 17, 2017
First reaction of .@shaziailmi after knowing that .@SandeepKumar is Campaigning for BJP in MCD!#राशन_कार्ड_भाजपा_के_साथ pic.twitter.com/5z4jAmBQtx
Finally Famous Ration Card MLA Sandip Kumar Joins BJP #राशन_कार्ड_भाजपा_के_साथ pic.twitter.com/7ZIunYiwsH
— Goa 2017 (@goa2017) April 17, 2017
After ND Tiwari...BJP welcomes another Legendary Vicky Donor .@SandeepKumar with open arms.. #राशन_कार्ड_भाजपा_के_साथ pic.twitter.com/ftk8kLSkPl
— वही पुराना डॉन™ (@ThatOldDon) April 17, 2017
अब भक्तगण अपना पासपोर्ट और राशन कार्ड, एक ही छत के नीचे आसानी से बनवा सकेंगे।#राशन_कार्ड_भाजपा_के_साथ
— Khalid Hussain (@khalidmfp) April 17, 2017
मालूम हो कि संदीप कुमार की कथित सेक्स की सीडी सामने आने के बाद बीजेपी ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया था. तब संदीप कुमार दिल्ली की सरकार में एससी/एसटी कल्याण और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री थे। मामला तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पद से हटा दिया था।@OfficeOfRG मेहंदी लगा के रखना
— Gurmehar kaur (@infankarsn01) April 17, 2017
दरवाजा खुल्ला रखना
बत्ती बुझा के रखना
बनाने राशन कार्ड आएंगे तेरे सजना#राशन_कार्ड_भाजपा_के_साथ#BJPहीAAPहै
संदीप कुमार को पिछले साल नंवबर में एक लाख रुपये के निजी मुचलके और उतनी ही रकम की जमानत राशि पर जमानत मिली थी. कोर्ट ने कुमार को निर्देश दिया था कि वह अपना पासपोर्ट जमा करें और गवाहों को प्रभावित नहीं करें. उन्हें तीन सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह हिरासत में थे.
कुमार ने इस आधार पर जमानत की मांग की थी कि मामले में जांच पूरी हो चुकी है और उनसे हिरासत में पूछताछ करने की और आवश्यकता नहीं है. पुलिस ने उनकी जमानत याचिका का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं और जांच को प्रभावित कर सकते हैं.
पुलिस ने दावा किया था कि पीड़िता उसी इलाके में रहती है जिसका कुमार प्रतिनिधित्व करते हैं और अगर उन्हें जेल से रिहा किया जाता है तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.
कुमार ने राहत की मांग की. उन्होंने कहा कि वह पिछले दो महीने से हिरासत में हैं और प्राथमिकी दर्ज किए जाने के समय से उनका आचरण सही रहा है और उन्होंने खुद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं