
हर शख्स की जिंदगी में रिश्तों की सबसे ज्यादा अहमियत होती है. यही वजह है कि लोग अपने करीबियों को खुश करने के लिए हर संभव कोशिश करते रहते हैं. लेकिन कई बार अपनों को खुश करने के चक्कर में इंसान को मायूसी भी झेलनी पड़ जाती है. इन दिनों एक ऐसा ही वाकया दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. लड़की 4000 किलोमीटर दूर से अपने पिता को जन्मदिन (Birthday) पर स्पेशल सरप्राइज (Surprise) देने आई थी, मगर पिता ने ऐसा रिएक्शन दिया कि लड़की का मूड ही खराब हो गया.
अब इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर भी खूब वायरल हो रहा है. एड्रिएन नाम की लड़की ने यह पूरा वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया था. स्कॉटलैंड में रहने वाली 27 साल की एड्रिएन वॉकर अपने पिता के 60वें बर्थडे पर उन्हें खास सरप्राइज देना चाहती थीं. इसलिए वो बिना सूचना दिए ही 4000 किलोमीटर दूर से पिता के पास पहुंच गई. मगर उनके पिता इससे खास खुश नहीं दिखें. इसलिए लड़की अपने पिता के बर्थडे पर मायूस हो गई.
लड़की इस खूबसूरत पल को कैद अपने कैमरें में करना चाहती थीं. इस वीडियो (Video) में दिख रहा है कि वॉकर कैसे अपने पिता के पास धीरे-धीरे जाती हैं, लेकिन जैसे ही उनके पिता (Father) की नजर उस पर पड़ती है तो वह सीधे पूछ बैठते हैं कि, ‘तुम्हें क्या चाहिए'? पिता का यह सवाल सुनकर एड्रिएन का सारा प्लान चौपट हो जाता है.
ये भी पढ़ें: शख्स ने नौकरी छोड़ने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, बॉस को टॉयलेट पेपर पर सौंपा इस्तीफा
इस वीडियो में एड्रिएन की मां भी नजर आ रहीं हैं. उनकी मां और उनके पिता रेस्टोरेंट में बैठे होते हैं. पिता के इस अजीब रिएक्शन से लड़की का मूड खराब हो जाता है. इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लड़की ने लिखा, ‘मेरे पिता सरप्राइज के लिए नहीं हैं'. उनके इस वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं