विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2023

बेटी ने जर्मनी में मां को खिलाया German Snack, खाने के बाद माताजी का रिएक्शन देख हंस पड़ेंगे

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटी अपनी मां को जर्मनी का खास स्नैक Pretzel खिला रही है. खाने के क्रम में बेटी ने फीडबैक मांगा तो जवाब में मां ने कहा- ठीक ठाक ही है. उनकी बातों से लग रहा है कि उनको ये डिश बिल्कुल ही अच्छा नहीं लग रहा है. इस डिश का नाम Pretzel है और मां इंडियन हैं.

बेटी ने जर्मनी में मां को खिलाया German Snack, खाने के बाद माताजी का रिएक्शन देख हंस पड़ेंगे

Indian Woman Tries German Snack: जब भी हम कहीं जाते हैं तो हम वहां के हो जाते हैं. वहां की संस्कृति और भोजन को अपना बना लेते हैं. कई बार हमें कोई चीज़ पसंद नहीं आती है, मगर मन मार कर खा लेते हैं. अभी हाल ही में एक भारतीय महिला को जर्मनी का एक स्नैक खिलाया गया और उसका फीडबैक लिया गया. जवाब में महिला ने ऐसी बात कह दी, जिसे सुनने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटी अपनी मां को जर्मनी का खास स्नैक Pretzel खिला रही है. खाने के क्रम में बेटी ने फीडबैक मांगा तो जवाब में मां ने कहा- ठीक ठाक ही है. उनकी बातों से लग रहा है कि उनको ये डिश बिल्कुल ही अच्छा नहीं लग रहा है. इस डिश का नाम Pretzel है और मां इंडियन हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को videshindian नाम ते यूज़र ने अपने इंस्टग्राम पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को 7 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मां को घर का खाना खिलाइए. वैसे वीडियो बहुत ही अच्छा बना है. इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने लिखा है- मां का एक्सप्रेशन देखकर ऐसा लग रहा है कि इन्हें ये डिश बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इनको लिट्टी चोखा खिलाया जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: