
Road Accident Shocking Video: आजकल सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का क्रेज बढ़ता जा रहा है. खासतौर पर युवा बिना हेलमेट और सुरक्षा उपकरणों के खतरनाक स्टंट कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूटी सवार दो लड़के खतरनाक स्टंटबाजी के चक्कर में हादसे का शिकार होते नजर आ रहे हैं. महज 12 मिनट के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
स्टंटबाजी का जुनून या बेवकूफी? (boys flex on scooty)
युवाओं में स्टंट करने का जुनून नया नहीं है, लेकिन बिना सुरक्षा के ऐसा करना समझदारी नहीं है. अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लालच में लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. हाल में वायरल एक ऐसे ही वीडियो में दो लड़के स्कूटी पर बैलेंस बिगड़ते ही स्टंट के चक्कर में मुंह की खाते नजर आ रहे हैं. एक्स प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हड्डियां टूटे तो टूटे लेकिन नवाबी न घटे.' वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, इसी तरह से एक्सीडेंट होते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, नवाबी भी घट जाएगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए.
यहां देखें वीडियो
हड्डियां टूटे तो टूटे,
— Masoom 💫 (@1ndianhacker) March 12, 2025
लेकिन नवाबी न घटे!😂 pic.twitter.com/P7g7rdgFPt
सुरक्षा नियमों की अनदेखी, पुलिस ने दी चेतावनी (Stunt Viral Video)
पुलिस प्रशासन ने इस वीडियो को गंभीरता से लिया है और ऐसे स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. ट्रैफिक नियमों के अनुसार, बिना हेलमेट वाहन चलाना और सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट करना कानूनन अपराध है. युवाओं को समझना चाहिए कि सड़कें स्टंट करने की जगह नहीं हैं. उन्हें सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का सम्मान करना चाहिए.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे, सबक क्यों नहीं लेते लोग? (Accident of scooty)
यह पहली बार नहीं है जब ऐसे स्टंट वीडियो वायरल हुए हैं. पहले भी कई युवा स्टंट करते हुए गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, यहां तक कि कुछ मामलों में जान भी जा चुकी है. कई बार ऐसे स्टंट दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, लेकिन फिर भी लोग इसे मनोरंजन के रूप में लेते हैं.
ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं