गरबा की रौनकें चारों तरफ बिखरी हुई हैं. खासतौर से सप्तमी और अष्टमी के मौके पर अधिकांश दुर्गा पांडलों गरबा हुआ, जिसमें लोगों का ध्यान खींचने के लिए पार्टिसिपेंट्स कुछ अलग-अलग अंदाज में नजर आए. युवतियां तो इस आयोजन के लिए सज संवर कर पहुंची, लेकिन कुछ ग्रुप ऐसे पहुंचे, जिन्हें देखकर कभी हंसी छूटी, तो कभी अचरज भी हुआ, लेकिन ये तय है कि ऐसे अतरंगी पार्टिसिपेंट्स लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब भी रहे. ऐसा ही तब भी हुआ, जब कुछ प्रतिभागी मास्क लगाकर गरबा करने पहुंचे. यही वजह है कि, अब यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
पांडाल में लुटेरे (Money Heist garba Dance Theme)
सोचिए आप पूरी तरह से धुन और ताल में डूब कर गरबा कर रहे हों और अचानक आपकी नजर अपने बगल में डांस कर रहे किसी ऐसे शख्स पर पड़ जाए, जो मास्क लगाकर डांडिया लहरा रहा हो. मास्क भी कोई आम मास्क नहीं. वो मास्क जो फेमस वेब सीरीज मनी हाइस्ट (money heist) के लुटेरों ने लगाया था. ये नजारा देखकर आपका क्य हाल होगा. वो भी तब जब उनके हाथ में बंदूकें भी हों. भोपाल में आयोजित अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां मनी हाइस्ट वाला मास्क लगाकर कुछ पार्टिसिपेंट गरबा करते नजर आए. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, न सिर्फ मास्क बल्कि ये पार्टिसिपेंट्स मनी हाइस्ट के लुटेरों की पोशाक भी पहने हुए थे.
टोक्यो ने खींचा ध्यान (Viral Garba Dance Video)
खास बात ये थी कि इन लुटेरों के भेष में गरबा खेल रहे पार्टिसिपेंट्स की ड्रेस पर मनी हाइस्ट के कैरेक्टर्स के नाम भी लिखे थे, जिनमें से टोक्यो भी एक थी. खुद को टोक्यो बताने के लिए इस पार्टिसिपेंट ने मास्क के साथ-साथ नकली बाल भी लगा रखे थे. जो लोगों का ध्यान खींच रहे थे. इन फनी पार्टिसिपेंट्स को देखकर, वहां मौजूद दर्शक भी उनकी तरफ अट्रैक्ट तो हुए ही, साथ ही मजेदार कमेंट भी किए. एक यूजर ने सवाल किया कि, 'गरबा खेलने आए हैं या फिर फैन्सी ड्रेस में आए हैं.' एक यूजर्स को ये प्रयोग मजेदार भी लगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं