सोशल मीडिया साइट Tik Tok पर अंजली (Anjali Chauhan) नाम की एक लड़की सनसनी बन गई है. उसके डांस के वीडियो इस समय खूब डाउनलोड किए जा रहे हैं. बिना किसी कोरियोग्राफर या ट्रेनिंग के हिंदी गानों पर इस लड़की के स्टेप्स हैरान करने वाले हैं. हिंदी राज्यों में इसके वीडियो आजकल हर किसी के मोबाइल पर देखे जा सकते हैं. गांव की पृष्ठभूमि और सामान्य कपड़ों में इस लड़की ने उत्तर प्रदेश, बिहार और तमाम जगहों पर अपने डांस स्टेप्स के दम पर काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. खास बात ये है कि इस लड़की के सारे वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड किए गए हैं और इसके लिए कोई खास तैयारी या सेट भी नहीं लगाया गया है. आप कई वीडियो में पीछे की दीवारों को देख सकते हैं जिसमें अभी सीमेंट भी नहीं लगाई गई है. जिन गानों पर यह डांस करती है वो ज्यादातर रोमांटिक सांग हैं और हर गाने में वह बेहतरीन स्टेप्स को फॉलो करती है. इतना ही नहीं उसके फेस के एक्सप्रेशन भी शानदार हैं ऐसा लगता है कि कई बार रिहर्सल करके इन वीडियो को शूट किया गया है. हालांकि इस लड़की के बारे में कोई खास जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
@useranjalichauhan777 ##tiktoktraditions ##tiktoktindia ##
♬ BEEN BAJATA JAA - Samier Khan
कई बार रिहर्सल करके इन वीडियो को शूट किया गया है. हालांकि इस लड़की के बारे में कोई खास जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
@riyazali141414 ##mangta hai to aaza###HandWashChallenge ##HandWashChallenge ##tictokindia ##tictok_india ##HandWashChallenge ##HandWashChallenge #
original sound - Anjali chauhan 777
इस लड़की ज्यादातर रोमांटिंक गानो में ही और ये सांग 90 के दशक की याद दिलाते हैं.
@riyazali141414 ####teredilkitujanemeapnedilki ####tictok_india ###HandWashChallenge @useranjalichauhan777
original sound - Anjali chauhan 777
टिकटॉक में अपलोड एक वीडियो में लड़की अपना नाम अंजली बता रही है.
@riyazali141414original sound - Anjali chauhan 777
खास बात ये है कि डांस स्टेप्स फॉल करने के साथ-साथ इसने फेस के एक्सप्रेशन का पूरा ध्यान रखा है
@riyazali141414 ##tutgaichurikalaiyame ###tictok_india ##tictokindia ##HandWashChallenge ##bahenkuvhbhipahen ##HandWashChallenge
original sound - Anjali chauhan 777
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं