विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2025

दादी ने चैट जीपीटी का पहली बार किया इस्तेमाल, पूछा- पोते की शादी कब होगी? मिला ऐसा जवाब, सुनकर पोता भी रह गया हैरान

वीडियो में दादी फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हुए चैट जीपीटी का ऐसा इस्तेमाल करती हैं, जो आपने भी नहीं सोचा होगा. और इसी वजह से दादी का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

दादी ने चैट जीपीटी का पहली बार किया इस्तेमाल, पूछा- पोते की शादी कब होगी? मिला ऐसा जवाब, सुनकर पोता भी रह गया हैरान
दादी ने चैट जीपीटी का पहली बार किया इस्तेमाल

सोशल मीडिया पर एक बहुत प्यारा और मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी मां नज़र आ रही हैं. वीडियो में दादी पहली बार चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हुए दिख रही हैं. वीडियो में दादी फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हुए चैट जीपीटी का ऐसा इस्तेमाल करती हैं, जो आपने भी नहीं सोचा होगा. और इसी वजह से दादी का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है.

इंस्टाग्राम पर @shashankjacob नाम के यूजर ने अपनी दादी की चैट जीपीटी के साथ पहली बातचीत का वीडियो शेयर किया है. जिसमें चैटबॉट दादा से पूछता है कि वो कैसी हैं? दादी उससे अपने हाई ब्लड प्रेशर के बारे में बताती हैं और कहती हैं कि वो 88 साल की हैं. वो चैटबॉट को बीपी के बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद भी बोलती हैं औप फिर अपने 28 साल के पोते की शादी के बारे में भी पूछती हैं. 

देखें Video:

दादी चैट जीपीटी से पूछती हैं कि मेरा पोता 28 का है लेकिन वो शादी नहीं करना चाहता, क्यों? दादी को एआई बॉट जवाब में कहता है- यह काफी अच्छा सवाल है. आपके पोते के शादी न करने की कई वजह हो सकती हैं, निजी लक्ष्य करियर पर फोकस या पिछला कोई अनुभव भी हो सकता है. जवाब सुनकर दादी अपने पोते से तुरंत पूछती हैं. तुम्हारा किसी के साथ कोई पुराना एक्सपीरियंस है? उनका पोता भी हंसते हुए कहता है- हां शायद. 

इस पर दादी मुस्कुराते हुए कहती हैं- जाओ, मैं तुम पर ही ये सब छोड़ती हूं. दादी चैट जीपीटी से अपने पौधों के बारे में कई सवाल करती हैं. इस प्यारे से वीडियो को देखकर यूजर्स भी काफी खुश हो गए हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी दादी पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कुछ ने दादी के सवालों की तारीफ भी की है. कुछ का कहना है कि चैट जीपीटी का दादी सबसे सही इस्तेमाल किया है.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com