विज्ञापन

पापा की नन्ही परी ने स्पैम कॉल वालों के लिए मजे, मम्मी की भी कर दी खिंचाई, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

छोटी बच्ची ने स्पैम कॉल पर कॉलर के लिए मजे. बच्ची ने अपनी मम्मी की भी खिंचाई. वीडियो देख रोके नहीं रुकेगी हंसी.  

पापा की नन्ही परी ने स्पैम कॉल वालों के लिए मजे, मम्मी की भी कर दी खिंचाई, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
क्यूट सी बच्ची ने स्पैम कॉल पर जमकर लिए मजे

Cute Girl Viral Video: सोशल मीडिया युग के बच्चे इतने ए़डवांस होंगे किसी ने सोचा भी नहीं होगा. मोबाइल देखकर बड़े हो रहे, आजकल के बच्चों से पंगा लेना किसी को भी भारी पड़ सकता है. एक समय था जब 90 के दशक के बच्चों को टीवी भी नसीब नहीं होता था और आज बच्चों के हाथ में दूध की बोतल से पहले मोबाइल पकड़ दिया जाता है. बच्चे रील्स और यूट्यूब पर वीडियो कंटेंट बनाकर लाखों-करोड़ों रुपये भी कमा रहे हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं वो अलग. अब एक ऐसी ही क्यूट सी गर्ल के वीडियो ने लोगों का दिल जीतने का काम किया है. देखा जा सकता है कि, इस वीडियो में एक छोटी बच्ची कैसे कंप्यूटराइज कॉल (स्पैम कॉल) पर मस्ती कर रही है. वहीं, दूसरे वीडियो में वह अपने मां की टांग खींचती नजर आ रही है. अब बच्ची के इन दोनों मजेदार वीडियो का लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

स्पैम कॉल पर बच्ची का मजाक (Cute Girl On Spam Call)

पहले वीडियो में देखेंगे कि एक बच्ची कंप्यूटराइज कॉल पर हिंग्लिश में बात कर रही है. इस स्पैम कॉल पर पीछे एक महिला कॉलर बच्चों के स्कूल पर कुछ जानकारी दे रही हैं, जिस पर पर यह बच्ची बोल रही है कि वह पहले से ही स्कूल ज्वॉइन कर चुकी है. साथ ही यह बच्ची महिला कॉलर से फोन पर कहती है कि मेरा स्कूल खुला हुआ है और क्या आपका खुला हुआ है? यहां इस बच्ची के एक्सप्रेशन दिल जीतने का काम कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोग बहुत प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'स्पैम कॉल पर बात करने का सही तरीका मेरी क्यूटी'. दूसरे यूजर ने लिखा, हर लड़का ऐसी बेटी चाहता है'. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर लाफिंग इमोजी शेयर किए हैं.

बच्ची ने की मम्मी की खिंचाई (Cute Girl Viral Video)

दूसरे वीडियो की बात करें तो इसमें इस बच्ची का और भी क्यूट अंदाज देखने को मिलता है. इस वीडियो में बच्ची बोलती है, 'हैलो गायज वेलकम टू माय व्लॉग, सब अपनी मम्मी को मम्मी, मॉम यह सब बोलते हैं, मैं अपनी मम्मी को पता है क्या बोलती हूं, मइया का गइया'. इसके बाद बच्ची कैमरा अपनी मां की ओर करती हैं, जिसमें उसकी मां मुंह पर हाथ रखकर अपनी हंसी को रोकने का काम करती है. अब पापा की इस परी के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'मइया तो ठीक है बेटा यह गइया क्या है? दूसरा यूजर लिखता है, 'हे भगवान यह आजकल के बच्चे, कौन संभालेगा इन्हें'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'अगर आने वाली औलादें ऐसी हैं तो सोचों अब पेरेंट्स का क्या हाल होने वाला है'. खैर, लोग इस बच्ची के दोनों वीडियो को फन की नजर से देख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: