कुआलालंपुर:
अगर आपके घर के बाहर सुखाए हुए आपके अधोवस्त्र रोज गायब होने लगें तो निश्चित तौर पर आपका शक किसी खुराफाती दिमाग वाले इंसान की ओर जाएगा लेकिन अगर आपको पता चले कि आपके अधोवस्त्रों को चुराने वाले चोर कोई इंसान नहीं, बल्कि कौवे हैं, तो संभवत: आपके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहेगा। मलेशिया के जोहार प्रांत के उलू तिराम में रहने वाली बहुत सी महिलाओं के साथ इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है। इस महीने की शुरुआत में आई एक खबर में कहा गया था कि इस इलाके में कोई व्यक्ति लगातार घर के बाहर सूख रहे महिलाओं के अधोवस्त्र चुरा रहा है। खोजबीन करने पर पता चला कि चोर कोई और नहीं, इस क्षेत्र के कौवे हैं, जो अपने घोंसले बनाने के लिए ये कपड़े चुरा कर ले जा रहे हैं। स्थानीय निवासी सिमोन ली ने बताया कि दो महीने के अंतराल में लगभग 20 महिलाओं के अधोवस्त्र गायब हुए। उन्होंने बताया कि इलाके के आसपास के पेड़ों पर हजारों कौवों ने अपने घरौंदे बना लिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा सब्जियां, मांस के टुकड़े और अन्य घरेलू सामान के भी चोरी होने की खबर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कौवे, महिला, कपड़े