बचपन में आप सभी ने प्यासे कौए की कहानी तो पढ़ी ही होगी. जिसमें एक कौए को प्यास लगी होती है और वो फिर जुगाड़ से कैसे मटके में कंकड़ डालता है और जब उसका पानी ऊपर आ जाता है, तो वो पानी पीकर उड़ जाता है. इस कहानी से हमेशा ये सीख दी जाती है कि सब्र और मेहनत का फल हमेशा मीठा और अच्छा होता है. अगर वो कौआ मेहनत न करता, तो अपनी प्यास भी नहीं बुझा पाता, लेकिन उसने मेहनत की और उसे उसका फल भी मिला. ऐसा ही कौए की समझदारी और उसके तेज दिमाग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें Video:
The IQ level though 🦅pic.twitter.com/s2barHijnb
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) September 9, 2021
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी प्रवीण अंगुसामी ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कौआ गिलास में पड़ी चीज को निकालना चाहता है लेकिन उसकी चोंच अंदर नहीं पा रही है. फिर वो दिमाग लगाता है और एक डंडी लेकर उसे ग्लास के अंदर डालता. काफी कोशिश के बाद वो उस डंडी से ग्लास में पड़ी चीज को बाहर निकाल लेता है.
तो देखा आपने ये कौआ भी बिल्कुल कहानी वाले प्यासे कौए जैसा ही है. इस कौए ने भी मेहनत की और उसे उसकी मेहनत का फल भी मिला. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 21 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या आईक्यू लेवल है. दूसरे ने लिखा- आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं