कीचड़ भरे दलदल में चालाकी से छिपे एक मगरमच्छ ने जूकीपर जे ब्रेवर पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने मगरमच्छ के साथ अपनी मुठभेड़ का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो ऑस्ट्रेलिया का प्रतीत होता है और वह इस दौरान सेलिब्रिटी मगरमच्छ रैंगलर मैट राइट के साथ थे. जिस तरह से मगरमच्छ ने ब्रेवर पर हमला किया वह वाकई डरावना है.
जे ब्रेवर ने वीडियो शेयर कर लिखा है, "जब आप जंगलों में बाहर होते हैं, तो चीजें वास्तव में बहुत जल्दी जंगली हो सकती हैं! सौभाग्य से मैट राइट के आसपास होने से चीज़ें सुरक्षित हो जाती हैं!"
देखें Video:
कमेंट सेक्शन में लोगों ने इसे 'क्लोज शेव' बताया. इसके अलावा, लोग इस अद्भुत छलावरण के साथ खुश हुए और बहुत से लोग डर भी गए.
ये Video भी देखें:
Health For All: 7 अप्रैल को ही क्यों मनाते हैं World Health Day
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं