गर्मियों की चिलचिलाती गर्मी और उमस ने सभी को परेशान कर रखा है. हर कोई राहत की चाहत में है और ऐसी जगह ढूंढ रहा है, जहां गर्मी से थोड़ा सुकून मिले. फिर इंसान हो या फिर जानवर गर्मी से राहत के लिए हर कोई ऐसी जगह की तलाश में रहता है, जहां गर्मी से राहत मिल पाए. एक मगरमच्छ ने भी गर्मी से राहत के लिए एक स्विमिंग पूल में अपने लिए राहत ढूंढ ली, जो अब वायरल हो रहा है.
यहां देखें पोस्ट
पिनेलस काउंटी शेरिफ कार्यालय ने पिछले हफ्ते घटना की सूचना दी. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में शेयर किया, ‘यहां एफएल में आप खाड़ी में स्टिंगरे शफल करते हैं और पूल में जाने से पहले आप गेटोर चेक करते हैं. यह जीवन का एक हिस्सा है. एक नागरिक कल पूल में डुबकी लगाने वाली थी, जब उसने देखा कि यहां एक मगरमच्छ का बच्चा ठंडक ले रहा है. उसने हमें फोन किया, जिसके बाद MyFWC फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ के साथ मिलकर इस मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
शेयर किए जाने के बाद इस पोस्ट को लोग खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाह, बड़े दांतों वाला एक छोटा सा बच्चा.. लोल.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'वह बहुत छोटा है... बच्चा खो गया है.' वहीं तीसरे ने लिखा, ‘वो तो बस बेचारा ठंडा होना चाहता था'. वहीं चौथे ने लिखा, ‘इतना भी छोटा नहीं है, इसके दांत देखो'. वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है उन्होंने इसे ठीक जगह पर पहुंचा दिया होगा'.
ये भी देखें- Jet Set Go: एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान और भूमि पेडनेकर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं