विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 29, 2023

गर्मी से राहत पाने के लिए पूल में चिल करता दिखा मगरमच्छ, तस्वीरें हो रहीं वायरल

इंसान हो या जानवर गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई ऐसी जगह की तलाश में रहता है, जहां गर्मी से राहत मिल सके. एक मगरमच्छ ने भी एक ऐसा ही स्विमिंग पूल ढूंढ निकाला, जहां वो आराम से ठंडक पा सकता है.

Read Time: 2 mins
गर्मी से राहत पाने के लिए पूल में चिल करता दिखा मगरमच्छ, तस्वीरें हो रहीं वायरल
गर्मी में मगरमच्छ को पूल में मिली राहत, देखें तस्वीरें

गर्मियों की चिलचिलाती गर्मी और उमस ने सभी को परेशान कर रखा है. हर कोई राहत की चाहत में है और ऐसी जगह ढूंढ रहा है, जहां गर्मी से थोड़ा सुकून मिले. फिर इंसान हो या फिर जानवर गर्मी से राहत के लिए हर कोई ऐसी जगह की तलाश में रहता है, जहां गर्मी से राहत मिल पाए. एक मगरमच्छ ने भी गर्मी से राहत के लिए एक स्विमिंग पूल में अपने लिए राहत ढूंढ ली, जो अब वायरल हो रहा है.

यहां देखें पोस्ट

पिनेलस काउंटी शेरिफ कार्यालय ने पिछले हफ्ते घटना की सूचना दी. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में शेयर किया, ‘यहां एफएल में आप खाड़ी में स्टिंगरे शफल करते हैं और पूल में जाने से पहले आप गेटोर चेक करते हैं. यह जीवन का एक हिस्सा है. एक नागरिक कल पूल में डुबकी लगाने वाली थी, जब उसने देखा कि यहां एक मगरमच्छ का बच्चा ठंडक ले रहा है. उसने हमें फोन किया, जिसके बाद MyFWC फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ के साथ मिलकर इस मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

शेयर किए जाने के बाद इस पोस्ट को लोग खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाह, बड़े दांतों वाला एक छोटा सा बच्चा.. लोल.'  वहीं दूसरे ने लिखा, 'वह बहुत छोटा है... बच्चा खो गया है.' वहीं तीसरे ने लिखा, ‘वो तो बस बेचारा ठंडा होना चाहता था'. वहीं चौथे ने लिखा, ‘इतना भी छोटा नहीं है, इसके दांत देखो'. वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है उन्होंने इसे ठीक जगह पर पहुंचा दिया होगा'.

ये भी देखें- Jet Set Go: एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान और भूमि पेडनेकर

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
गर्मी से राहत पाने के लिए पूल में चिल करता दिखा मगरमच्छ, तस्वीरें हो रहीं वायरल
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;