Crocodile Attacks Zoo Keeper: चिड़ियाघर में कब कौन सा जानवर खूंखार हो जाए कह नहीं सकते. सोशल मीडिया पर अक्सर जू से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ दिल दहला देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें पानी के 'शैतान' को खाना खिलाने आई महिला का मगरमच्छ ने हाथ चबा डाला. इस दौरान वहां मौजूद लोग डर के मारे चौंक उठे. चीख पुकार के बीच मगरमच्छ महिला को पानी में खींचता ले गया.
यहां देखें वीडियो
Crocodile attacks zoo keeper and a visitor jumps in the cage to help pic.twitter.com/YjQiWtFjzx
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 4, 2023
अक्सर कुछ जानवरों से दूर ही रहने की सलाह दी जाती है. चाहे फिर वह पालतू क्यों न हो और बात जब मगरमच्छ की हो तो डर लगना लाजिमी है. हाल ही में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो ट्विटर पर वायरल रहा है, जिसमें चिड़ियाघर की एक महिला कर्मचारी मगरमच्छ को खाना खिला रही होती है, लेकिन तभी मगरमच्छ महिला का हाथ चबा डालता है और उसे खींचते हुए पानी में ले जाता है. इस बीच एक पर्यटक वक्त रहते पिंजरे में कूद जाता है और महिला को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है.
वीडियो को ट्विटर पर @cctvidiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बच्चे और पर्यटक पिंजरे के बाहर जमा हो जाते हैं, जब मगरमच्छ महिला बार हमला बोल देता है. 2 मिनट 26 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7.9 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 68 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी देखें- आलिया ने एयरपोर्ट पर पैपराजी को बिना चप्पल देख कही ये बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं