
Cristiano Ronaldo ने बायसाइकल किक मारकर गोल दागा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Cristiano Ronaldo ने बायसाइकल किक मारकर गोल दागा.
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
रोनाल्डो ने 10 मैचों में लगातार गोल दागे हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल को जिताया, बने ऐसे सिर्फ तीसरे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर
अब रियाल मैड्रिड सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. इस गोल को देखकर रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान भी हैरान रह गए. उन्होंने कहा- ये फुटबॉल इतिहास का सबसे खूबसूरत गोल है. गोल होते ही सभी फैन्स हैरान रह गए. सभी एन्जॉय करने लगे. जिसके बाद रोनाल्डो ने सभी का शुक्रियादा अदा किया. आपको बता दें, कि बायसाइकल किक काफी मुश्किल होती है. इसे बहुत कम ही लोग कर सकते हैं.
नेमार की टीम PSG के खिलाफ रियाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दिखाई चमक, हासिल की यह उपलब्धि..
देखें वीडियो-
Ronaldo’s goal! pic.twitter.com/l9QC0MFjZL
— Football Hub (@FootbalIhub) April 3, 2018
रोनाल्डो ने 2018 में रियाल मैड्रिड की तरफ से अब तक 28 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 19 गोल दागे हैं. पिछले 10 मैच में वो 14 गोल लगा चुके हैं.Zidane reacts to Cristiano Ronaldo's incredible overhead kick pic.twitter.com/918VBlexVH
— Ester B V A Yviora (@edtrellayvi) April 4, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं