विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2022

कभी देखा है गाय के बछड़ों को डांस करते, क्यूट VIDEO देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

गाय के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर ढाई लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. गाय के इन क्यूट बच्चों को डांस करते देख दिल प्यार और आनंद से भर जाता है.

कभी देखा है गाय के बछड़ों को डांस करते, क्यूट VIDEO देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

माना जाता है कि गाय सबसे सीधी साधी जानवर है. वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती. कोई बहुत सरल हो तो उसकी तुलना गाय से की जाती है. लेकिन एक ताजा वीडियो में सीधी साधी गाय के बछड़ों को डांस करते देखा जा रहा है, वो भी अंग्रेजी गाने की धुन पर. गाय के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर ढाई लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. गाय के इन क्यूट बच्चों को डांस करते देख दिल प्यार और आनंद से भर जाता है.

बछड़ों ने किया डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि गौशाला में कई सारे बछड़े बंधे हुए हैं. एक शख्स आकर इन बछड़ों के आगे जबरदस्त डांस करता नजर आता है. वह कूद-कूद कर उछलता हुआ एनर्जी से भरपूर डांस स्टेप्स करता है. आश्चर्य की बात तो ये है कि इस शख्स को डांस करता देख ये गायें भी डांस करने लगती हैं. कोई गाय गोल-गोल घूम कर तो कई जंप करते हुए डांस करती है. इस वीडियो को देख आपको हंसी भी आएगी और आपका खूब मनोरंजन भी होगा.

यूजर्स को नहीं भाया बछड़ों को पिंजरे में रखना
ट्विटर पर इस वीडियो को 2 लाख 69 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं इस पर 11 हजार लाइक्स आए हैं. इस वीडियो को देख जहां लोग एन्जॉय कर रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स ने गाय के बछड़ों को मां से अलग करने को अमानवीय बताया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बछड़े को छोटे पिंजरों में कैद रखने के लिए उसकी मां से अलग करना ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. कई दूसरे यूजर्स ने भी इसी तरह के कमेंट किए. बता दें कि हाल ही में एक वीडियो में गाय को गोलगप्पे खाते देखा गया था, इस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
घर की चौखट पर फन फैलाकर फुफकार मार था सांप, तभी दरवाजे से गुजर रहे शख्स पर कर दिया वार
कभी देखा है गाय के बछड़ों को डांस करते, क्यूट VIDEO देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
चांद नवाब वर्जन-2 आ गया... पाकिस्तान की रिपोर्टर ने ऑन-कैमरा कह दी ऐसी बात, लोग बोले- बॉलीवुड ये सीन भी कॉपी कर लेगा...
Next Article
चांद नवाब वर्जन-2 आ गया... पाकिस्तान की रिपोर्टर ने ऑन-कैमरा कह दी ऐसी बात, लोग बोले- बॉलीवुड ये सीन भी कॉपी कर लेगा...