
Conjoined twins Carmen Lupita wedding: जब प्यार होता है, तो न सीमाएं मायने रखती हैं, न हालात और इसका जीता-जागता उदाहरण हैं कॉनजॉइन्ड ट्विन्स-कारमेन और लुपिटा एंड्राडे. अमेरिका के कनेक्टिकट में रहने वाली इन 25 वर्षीय बहनों में से एक कारमेन ने अपने प्रेमी डैनियल मैक्कॉर्मैक से शादी कर ली है. जुड़ी होने के बावजूद, कारमेन और लुपिटा की सोच, पसंद और इच्छाएं एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. यही वजह है कि जब कारमेन ने अपनी शादी का एलान किया, तो लुपिटा ने कैमरे पर मुस्कुराते हुए कहा, मैंने शादी नहीं की.
Carmen की अनोखी शादी बनी मिसाल (conjoined twin marriage story)
कारमेन और डैनियल की मुलाकात 2020 में डेटिंग ऐप Hinge पर हुई थी. कारमेन बताती हैं कि डैनियल शुरू से ही बाकी लोगों से अलग थे, क्योंकि उन्होंने कभी उनके जुड़ाव को लेकर सवाल नहीं पूछे, रिश्ते की शुरुआत में ही एक खास अपनापन महसूस हुआ. अक्टूबर 2023 में, कपल ने परिवार की मौजूदगी में कनेक्टिकट के न्यू मिलफोर्ड स्थित 'लवर्स लीप ब्रिज' पर बेहद निजी तरीके से शादी की. कारमेन ने शादी में सफेद ड्रेस नहीं पहनी, बल्कि एक हरी चमचमाती ड्रेस पहनकर अपनी अलग पहचान को सेलिब्रेट किया.
मैं अकेली हूं और खुश हूं... (viral emotional wedding story)
वीडियो में कारमेन अपनी अंगूठी दिखाते हुए कहती हैं, मैंने शादी कर ली है और डैनियल कैमरे में मुस्कुराते हुए कहते हैं, अब मैं हसबैंड हूं. लुपिटा ने कहा, मुझे शादी नहीं करनी, लेकिन मैं चाहती हूं कि कारमेन खुश रहे. डॉक्टर्स के मुताबिक दोनों बहनों के दिल, फेफड़े और पेट अलग हैं, लेकिन पेल्विस और प्रजनन प्रणाली साझा करती हैं. वे गर्भधारण नहीं कर सकतीं, क्योंकि उन्हें एंडोमेट्रियोसिस है और वे हार्मोन ब्लॉकर पर हैं. कारमेन ने कहा, मैं बच्चों की मां नहीं बनना चाहती, लेकिन एक डॉग मॉम बनकर बहुत खुश हूं.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं