सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो).
मुंबई:
महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने कहा है कि राज्य सरकार अब कह सकती है कि बैंकाक महाराष्ट्र का हिस्सा है! उनके इस कथन के पीछे महाराष्ट्र सरकार के वे विज्ञापन हैं जिनमें बैंकाक की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.
तीन साल की अपनी उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए विज्ञापनों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य सचिवालय में लगाए गए पोस्टरों में बैंकाक की तस्वीरें हैं.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के सैकड़ों कर्मचारियों के प्रमोशन छिनने का खतरा, कोर्ट ने रिजर्वेशन किया खत्म
कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उसने मंत्रालय में लगाए गए पोस्टरों में से एक में बैंकाक की तस्वीर का उपयोग किया है. उन्होंने उपहास करते हुए कहा कि यहां की सड़कों की बदहाली को देखते हुए महाराष्ट्र में ऐसी अच्छी सड़कें नहीं मिल सकतीं. सावंत ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि संभव है कि राज्य सरकार अब कह सकती है कि बैंकाक महाराष्ट्र का हिस्सा है.
(इनपुट भाषा से)
तीन साल की अपनी उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए विज्ञापनों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य सचिवालय में लगाए गए पोस्टरों में बैंकाक की तस्वीरें हैं.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के सैकड़ों कर्मचारियों के प्रमोशन छिनने का खतरा, कोर्ट ने रिजर्वेशन किया खत्म
कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उसने मंत्रालय में लगाए गए पोस्टरों में से एक में बैंकाक की तस्वीर का उपयोग किया है. उन्होंने उपहास करते हुए कहा कि यहां की सड़कों की बदहाली को देखते हुए महाराष्ट्र में ऐसी अच्छी सड़कें नहीं मिल सकतीं. सावंत ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि संभव है कि राज्य सरकार अब कह सकती है कि बैंकाक महाराष्ट्र का हिस्सा है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं