विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2023

इंडियन हैबिटेट सेंटर में कला का संगम देखने को मिलेगा, रविंद्र संगीत की होगी प्रस्तुति

समागम में , रवीन्द्रनाथ टैगोर के गीत लेखन के मिश्रण को प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें चुनी गई कविताओं को शामिल किया जाएगा, जिसमें खलील जिब्रान, पाब्लो नेरुदा, एलिजाबेथ बिशप, लोर्का, ताहा मुहम्मद अली खा और कई अन्य की रचनाएं शामिल होंगी.

इंडियन हैबिटेट सेंटर में कला का संगम देखने को मिलेगा, रविंद्र संगीत की होगी प्रस्तुति

इंडियन हैबिटेट सेंटर में कला का संगम देखने को मिलेगा. इसमें मशहूर रविंद्रसंगीत गायिका श्रोवन्ती बसु बंधोपाध्याय अपनी प्रस्तुति देंगी. इस मौके पर राज्यसंभा सांसद जवाहर सरकार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. साथ ही साथ एक्टर, डायरेक्टर व प्रोड्यूसर अर्पिता चटर्जी गेस्ट ऑफ ऑनर की भूमिका में रहेंगी. 20 अगस्त को शाम 6:30 बजे ये कार्यक्रम होगा.

समागम में , रवीन्द्रनाथ टैगोर के गीत लेखन के मिश्रण को प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें चुनी गई कविताओं को शामिल किया जाएगा, जिसमें खलील जिब्रान, पाब्लो नेरुदा, एलिजाबेथ बिशप, लोर्का, ताहा मुहम्मद अली खा और कई अन्य की रचनाएं शामिल होंगी. इन कवियों ने अलग-अलग समय व अंतराल में अपनी रचनाएं लिखी हैं. संगीत के समागम में यह एक बेहतरीन विषय है. 

कॉन्फ्लुएंस पहले प्रतिष्ठित एडवरटाइजिंग क्लब, कलकत्ता और बाद में लंदन में बैठक यूके के लिए खोला गया है.

सुजॉय प्रसाद चटर्जी एक अंतःविषय कलाकार हैं, जो मौखिक शब्दों और रंगमंच में विशेषज्ञता रखते हैं.वह शहर के एकमात्र अंतःविषय कला समूह SPCkraft के संस्थापक हैं.वह अपनी कला के माध्यम से लिंग, कामुकता, सामाजिक दुर्व्यवहार और मानवता पर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करते हैं.फीचर फिल्मों, वेब फिल्मों और मंच पर काम करने के अलावा, वह भारत के एकमात्र एकल कला महोत्सव PHREEDOM4 EVER MONOLOGUES के कलात्मक निर्देशक हैं.

श्रोवोंति एक प्रशिक्षित रवीन्द्रसंगीत गायक और शोधकर्ता हैं.उन्होंने बॉम्बे, पुणे और कोलकाता में प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा आयोजित संगीत कार्यक्रमों के अलावा क्षेत्रीय सिनेमा के लिए पार्श्वगायन भी किया है.वह पश्चिम बंगाल में एक महत्वपूर्ण संसाधन व्यक्ति और महिला आयोग की सदस्य हैं.ग्रामीण शिल्प, लिंग मुक्ति की कहानियों का दस्तावेजीकरण करने का उनका जुनून उन्हें बंगाल के विभिन्न हिस्सों में ले गया है.एक मशहूर गायिका, श्रोवोंती वर्तमान में देश के एक प्रमुख समाचार पत्र के डिजिटल विंग में काम कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: