विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2024

जॉब और पर्सनल लाइफ में बैलेंस चाहिए, तो कृपया न करें आवेदन, जॉब एड पर भड़के नेटिजन्स

खुद के लिए मेहनती एम्प्लॉई ढूंढने के लिए सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ही नेटिजन्स में जबरदस्त बहस की वजह बन गई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या है इस पोस्ट में, जिसकी वजह से इतना हंगामा हो रहा है.

जॉब और पर्सनल लाइफ में बैलेंस चाहिए, तो कृपया न करें आवेदन, जॉब एड पर भड़के नेटिजन्स

नौकरी के लिए ईमानदार और मेहनती लोगों की तलाश अमूमन सभी कंपनियों को रहती है. अच्छे लोगों को नियुक्त करने के लिए कंपनियां अक्सर विज्ञापन भी जारी करती रहती है. इंटरनेट के इस युग में इसके लिए सोशल मीडिया और जॉब पोर्टल्स का भी सहारा लिया जाता है, लेकिन खुद के लिए मेहनती एम्प्लॉई ढूंढने के लिए सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ही नेटिजन्स में जबरदस्त बहस की वजह बन गई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या है इस पोस्ट में, जिसकी वजह से इतना हंगामा हो रहा है. 

अजब-गजब विज्ञापन

जरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर की गई इस पोस्ट पर नजर डालिए. वैसे तो ये ऑफिस मैनेजर/ बुक कीपर जैसे पद के लिए जारी की गई एक साधारण पोस्ट है, लेकिन इसकी भाषा इसे विवादित बना रही है. कंपनी ने नियुक्ति के लिए जो पहली शर्त रखी है वो कुछ इस प्रकार है- 'अगर आपका मकसद काम और लाइफ के बीच संतुलन बनाना है तो कृपया आवेदन न करें.' कंपनी आगे लिखती है कि, यह आमतौर पर उन लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक बहाना है, जो काम न करने का बहाना ढूंढते हैं.' 

यहां देखें पोस्ट

Work/life balance? Never heard of her
byu/MrPresident111 inantiwork

फूटा लोगों का गुस्सा

इंटरनेट पर इस स्क्रीन शॉट के वायरल होते ही हंगामा मच गया. ज्यादातर लोगों को कंपनी का ये रवैया पसंद नहीं आया. उनका कहना था कि, कर्मचारियों के जीवन को मुश्किल बना देने वाली इस तरह की सोच निराशाजनक है. कई लोगों का मानना है कि, वर्क और पर्सनल लाइफ में बैलेंस न हो तो काम करना बेहद मुश्किल होगा. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका मानना है कि, कंपनी ने अच्छा किया कि अपनी सोच पहले ही जाहिर कर दी. हालांकि, कंपनी ने विज्ञापन में साफ किया है कि वह ऐसी कंपनी नहीं हैं, जो हर समय काम कराना चाहती है, लेकिन काम जीवन का बेहद अहम हिस्सा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दो गर्भाशय वाली महिला ने अलग-अलग गर्भ से जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, बिलकुल स्वस्थ हैं बेटा-बेटी, हैरान कर देगी कहानी
जॉब और पर्सनल लाइफ में बैलेंस चाहिए, तो कृपया न करें आवेदन, जॉब एड पर भड़के नेटिजन्स
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Next Article
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com