विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2017

इस शख्स ने बताया क्या होता है 'दिल्ली की शादी' में, वायरल हुआ ये फनी वीडियो

स्टैंड अप कॉमेडियन निशांत तंवर ने बताया है कि दिल्ली की शादी में आखिर होता क्या है. उन्होंने ऐसा भी कहा है कि अगर कोई दिल्ली की शादियों में नहीं आया तो उसने असली शादी देखी ही नहीं है.

इस शख्स ने बताया क्या होता है 'दिल्ली की शादी' में, वायरल हुआ ये फनी वीडियो
स्टैंड-अप कॉमेडियन निशांत तंवर ने बताया है कि दिल्ली की शादी में आखिर होता क्या है.
नई दिल्ली: शादियों का सीजन चल रहा है. हर हफ्ते कोई न कोई रिश्तेदार या फिर दोस्त की शादी पड़ ही जाती है. जहां रिश्तेदार मिलते हैं जो किसी के लिए परेशानी भी बन जाते हैं. भारतीय शादियों में वो सब होता है जो फिल्मों में दिखाया जाता है. बरात का आना, खूब डांस करना, सालियों का दूल्हे की जूतियां चुराना. लेकिन कॉमेडियन निशांत तंवर ने दिल्ली की शादियों को जैसे बताया वो आपको हंस-हंसकर लोट-पोट कर देगा. यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने दिल्ली की शादी के बारे में बताया है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 4 दिन में इस वीडियो को 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

पढ़ें- 'लेडी सिंघम' ने की समाजवादी पार्टी के नेता की बोलती बंद, बोलीं- अब दिखाऊंगी क्या है औकात

स्टैंड अप कॉमेडियन निशांत तंवर ने बताया है कि दिल्ली की शादी में आखिर होता क्या है. उन्होंने ऐसा भी कहा है कि अगर कोई दिल्ली की शादियों में नहीं आया तो उसने असली शादी देखी ही नहीं है. 

पढ़ें- जिम करते हुए सलमान खान की बॉडी का फोटो हुआ वायरल, लड़कियां बोलीं- लव यू 'टाइगर'

यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड और 1 मिलियन व्यूज होने के बाद निशांत ने नीचे कमेंट किया- ''भाई नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है क्योंकि आप सभी ने एक बार फिर से सपोर्ट किया और इतना सारा प्यार किया... आपका साथ मुझे और अच्छा काम करने के लिए एन्पायर करता है... धन्यवाद.''

पढ़ें- 100 शादीशुदा मर्दों से संबंध बना चुकी है ये मॉडल, बोलीं- करती हूं पतियों को खुश

निशांत तंवर को यूट्यूब पर तेजी से सब्सक्राइबर्स बढ़ रहे हैं. उनके अब तक 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. आइए देखते हैं कैसे उन्होंने दिल्ली की शादी को समझाया है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com