विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2023

इस शख्स के नसीब के क्या कहने, रातोंरात बना करोड़पति, यूं जागी सोई किस्मत

एक बुजुर्ग शख्स अचानक 5 मिलियन डॉलर से अधिक की लॉटरी जीतकर हैरान रह गया. खास बात है जीती गई लॉटरी की बड़ी रकम से खरीदी गई पहली चीज की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

इस शख्स के नसीब के क्या कहने, रातोंरात बना करोड़पति, यूं जागी सोई किस्मत

कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती. किस्मत का कुछ पता नहीं कि, वो कब आपकी झोली में क्या डाल दे. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका में एक बुजुर्ग के साथ, जिनकी एकाएक करोड़ों की लॉटरी लग गई, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा. दरअसल, अमेरिकी राज्य कोलोराडो में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने 5 मिलियन डॉलर से अधिक की लॉटरी (winning a lottery prize) जीतकर अपनी किस्मत चमका ली, लेकिन खास बात है शख्स द्वारा जीती गई लॉटरी की बड़ी रकम से खरीदी गई पहली चीज, जिसकी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

बताया जा रहा है कि शख्स ने अपनी जीती लॉटरी के पैसों से सबसे पहले अपनी पत्‍नी के लिए तरबूज और फूल खरीदे. कोलोराडो लॉटरी (Colorado Lottery) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि, 'मोंट्रोस के 77 वर्षीय वाल्डेमर टैस्च ने 5,067,041 डॉलर यानी 42 करोड़ का कोलोराडो लोट्टो प्‍लस जैकपॉट जीता.'

समाचार विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है कि, मिस्टर बड, जो सेवानिवृत्त हैं, वह अपने गोल्डन रिट्रीवर, ऑगी के साथ होली क्रॉस वाइल्डरनेस में एक यात्रा पर थे, जब उनके नंबरों को 6 सितंबर 2023 के ड्रा के लिए चुना गया था. बयान में आगे कहा गया कि, जब वह अपनी यात्रा से लौटे, तो उन्होंने वेबसाइट पर अपना टिकट चेक किया, इस बीच उन्होंने जो देखा, उसे देखकर वह हैरान रह गए. उन्‍हें लगा कि यह जरूर कोई गलती होगी. जीती लॉटरी के पैसों से सबसे पहले एक तरबूज और अपनी पत्नी के लिए फूल खरीदना था. उन्होंने कहा कि, कोलोराडो दुनिया में सबसे खूबसूरत जगह है. वह हर महीने कोलोराडो लोट्टो प्‍लस खेलते हैं.

77 साल की उम्र में भी मिस्टर बड एक शौकीन आउटडोर व्यक्ति हैं, जो उन स्थानों का लाभ उठाते हैं, जहां कोलोराडो के लोग खेलना पसंद करते हैं और कोलोराडो लॉटरी फंड का लाभ उठाते हैं. मिस्टर बड को बाइक चलाना, पैदल चलना, चढ़ाई करना और टेनिस खेलना पसंद है. मिस्टर बड और उनकी पत्नी अपना समय बांटते हैं, हर साल छह महीने एरिज़ोना में और छह महीने कोलोराडो में रहते हैं.

मिस्टर बड और उनकी पत्नी एक साधारण जीवन जीते हैं. मिस्टर बड की पत्नी की कुछ आगामी सर्जरी होने वाली है और वह खुश हैं कि अब वह कुछ आवश्यक मदद प्रदान करने में सक्षम होंगे. इससे उन्हें राहत मिली है और वे आभारी हैं कि, अब वह उनकी रिकवरी अवधि के दौरान घर के आसपास बहुमूल्य सहायता प्रदान कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, उनकी अपनी नई संपत्ति का एक हिस्सा धर्मार्थ कार्यों में आवंटित करने की योजना है. उन्होंने कहा, 'मैं कुछ दान देने जा रहा हूं और वास्तव में सोचूंगा कि मुझे इससे क्या करना है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com