विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2021

उत्तर भारत में छाया शीत लहर का कहर, सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किए मजेदार मीम्स

दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत समूचा उत्तर भारत भीषण शीत लहर (Cold wave) का सामना कर रहा है. इसमें दिल्ली के कई इलाकों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस के भी नीचे लुढ़क गया है.

उत्तर भारत में छाया शीत लहर का कहर, सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किए मजेदार मीम्स
उत्तर भारत में छाया शीत लहर का कहर, सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किए मजेदार मीम्स

पारा गिरते ही उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कंपा देने वाली ठंड हो रही है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार मीम्स के जरिए अपने हाल का इज़हार किया है. नई दिल्ली में रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस बार के मौसम में सबसे कम है, क्योंकि पूरे उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है. इस सर्दी में पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश के साथ-साथ तेलंगाना और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी एक "प्रचंड" शीत लहर ने घेर लिया है. ट्विटर पर, #Coldwave टॉप ट्रेंड्स में से एक था, जिसके जरिए लोगों ने मौसम के अपडेट एयर किए और इसके मजे लेने के लिए मीम्स और चुटकुले पोस्ट किए.

आइए एक नज़र डालते हैं शीत लहर को लेकर सोशल मीडिया पर छाए इन मजेदार मीम्स पर...

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 21 दिसंबर तक उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में कड़ाके की शीत लहर की स्थिति की भविष्यवाणी की थी.

आईएमडी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनमानी ने कहा, कि दो पश्चिमी विक्षोभ और मंगलवार की रात से ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं की धीमी गति से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी.

एक "प्रचंड" शीत लहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या सामान्य से प्रस्थान 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com