विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2023

बारिश में ऐसी गलती करने से बचें, चप्पल उठाते ही नीचे से फन फैलाकर निकल आया किंग कोबरा

चौंका देने वाले इस वीडियो में एक शख्स जैसे ही चप्पल को हटाता है, उसके नीचे से सरपट फन फैलाकर एक कोबरा सांप निकल आता है और कुंडली मारकर वहीं बैठ जाता है.

बारिश में ऐसी गलती करने से बचें, चप्पल उठाते ही नीचे से फन फैलाकर निकल आया किंग कोबरा
शख्स ने जैसे ही उठाई चप्पल नीचे से फन फैलाकर निकला किंग कोबरा सांप, देखें VIDEO

Cobra Hidden Under Slipper: बारिश के दिनों में अक्सर रेंगने वाले जीव घर या फिर गाड़ियों में छिप जाते हैं, ऐसे में कई बार जाने-अनजाने ये हमला भी बोल देते हैं, जिसका परिणाम कई बार खौफनाक या जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि, बरसात के दिनों में कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए. हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर आप भी इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, जिसमें एक शख्स जैसे ही चप्पल को हटाता है, उसके नीचे से सरपट फन फैलाकर एक कोबरा सांप निकल आता है और कुंडली मारकर वहीं बैठ जाता है.

यहां देखें वीडियो

मानसून सीजन में ऐसे नजारे दिखना लाजिमी है. कई बार कीड़े-मकोड़े पानी भर जाने के कारण अपने बिलों से लेकर घर के किसी कोने या फिर सामान में छिपकर बैठ जाते हैं, इसलिए जरूरी है कि, ऐसे में जब भी किसी सामान का इस्तेमाल करें, तो एक बार उसे चेक जरूर कर लें. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते रहे हैं, जिसमें जूता, हेलमेट और गाड़ी में छिपे सांप को निकालते देखा जा सकता है. इस दौरान एक छोटी सी भी लापरवाही आपकी जान पर बन सकती है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है, 'ओएमजी.' इसी साल 2 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि कई लोग ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं तो हमेशा बिना देखे ही चप्पल पहनता हूं.' दूसरे यूजर ने लिखा, वीडियो पोस्ट करने के लिए धन्यवाद, 'आपने लोगों को जागरूक किया है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये सांप कितना प्यारा है.'

ये भी देखें- विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Viral News, Cobra Inside House, Cobra Hidden Under Slipper, Ghar Me Sanp, Cobra Rescue Video, Cobra Ka Viral Video, मानसून में सावधानी, चप्पल के नीचे छिपा सांप, घर में सांप, King Cobra Hidden Under Slipper, Snake Hidden Under Slipper, King Cobra, Snake, Snake Viral News, Snake Video, Snake Attack, Chappal Ke Niche Cobra, Saanp, Saanp Ka Humla, Sanp Ka Video, सांप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com