विज्ञापन
This Article is From May 10, 2017

पाकिस्तान के हैदराबाद में दिखी चुड़ैल, मशहूर गायक ने FB पर शेयर की तस्वीर!

पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में चुड़ैल दिखने का दावा जा रहा है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पाकिस्तान के हैदराबाद में दिखी चुड़ैल, मशहूर गायक ने FB पर शेयर की तस्वीर!
गायक फाकिर महमूद (Faakhir mehmood) ने फेसबुक पेज से शेयर की है यह तस्वीर, जिसे चुड़ैल बताया जा रहा है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चुड़ैल बताकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह तस्वीर
पाकिस्तान के हैदराबाद शहर की बताई जा रही है यह तस्वीर
पाकिस्तान के गायक Faakhir mehmood ने भी शेयर की यह तस्वीर
नई दिल्ली: अगर आपने बॉलीवुड की फिल्मों या टीवी सीरियलों में भूत या चुड़ैल का रोल देखा होगा तो आपके दिमाग में एक खास छवि बनी हुई होगी. फिल्मों में आमतौर पर भूत को सफेद साड़ी, बिखरे हुए बाल, रंग बिरंगी आखें जैसे रूप में दिखाया जाता है. इन दिनों फेसबुक पेज एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक दीवार पर बैठी महिला को चुड़ैल बताया जा रहा है. इस तस्वीर को मशहूर पाकिस्तानी गायक फाकिर महमूद (Faakhir mehmood) ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से शेयर किया है. उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'क्या कोई पुष्टि कर सकता है? हैदराबाद में आधी रात को इस संदिग्ध चुड़ैल की तस्वीर को कई लोगों ने कैप्चर किया है.'

पाकिस्तानी गायक के इस पोस्ट को लोग काफी शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर को लोग वाट्सऐप पर भी काफी संख्या में एक दूसरे को भेज रहे हैं.

एसान जावीद ने कमेंट किया है, 'घबराने की कोई बात नहीं है, अपने पापा की यह परी बिना मेकअप के चलते ऐसा दिख रही हैं.' मुजतबा सुल्तान ने लिखा है, 'ये लड़की केक बना रही थी, तभी सारा मैदा उसके ऊपर गिर गया तो लोग इसे चुड़ैल समझ बैठे.' हुमेरा खान ने लिखा है, 'ये लड़की डेट पर जा रही थी, तभी वह चुड़ैल बन गई.'


जारा अहमद ने कमेंट किया है, 'ये अत्याधुनिक चुड़ैल है, जो कैमरे के सामने पोज दे रही है. कोई लड़की मुश्किल में थी, और लोग उसकी तस्वीरें क्लिक कर रहे थे.'

मालूम हो कि भूत, प्रेत जैसी बातों पर वैज्ञानिक विश्वास नहीं करते हैं. इसे केवल वहम माना जाता है. एनडीटीवी भी भूत-प्रेत जैसी बातों में विश्वास नहीं करता है. साथ ही अपने पाठकों से भी अपील करता है कि वे भूत-प्रेत, चुड़ैल जैसी बातों में विश्वास न करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com