
गायक फाकिर महमूद (Faakhir mehmood) ने फेसबुक पेज से शेयर की है यह तस्वीर, जिसे चुड़ैल बताया जा रहा है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चुड़ैल बताकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह तस्वीर
पाकिस्तान के हैदराबाद शहर की बताई जा रही है यह तस्वीर
पाकिस्तान के गायक Faakhir mehmood ने भी शेयर की यह तस्वीर
पाकिस्तानी गायक के इस पोस्ट को लोग काफी शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर को लोग वाट्सऐप पर भी काफी संख्या में एक दूसरे को भेज रहे हैं.
एसान जावीद ने कमेंट किया है, 'घबराने की कोई बात नहीं है, अपने पापा की यह परी बिना मेकअप के चलते ऐसा दिख रही हैं.' मुजतबा सुल्तान ने लिखा है, 'ये लड़की केक बना रही थी, तभी सारा मैदा उसके ऊपर गिर गया तो लोग इसे चुड़ैल समझ बैठे.' हुमेरा खान ने लिखा है, 'ये लड़की डेट पर जा रही थी, तभी वह चुड़ैल बन गई.'
जारा अहमद ने कमेंट किया है, 'ये अत्याधुनिक चुड़ैल है, जो कैमरे के सामने पोज दे रही है. कोई लड़की मुश्किल में थी, और लोग उसकी तस्वीरें क्लिक कर रहे थे.'
मालूम हो कि भूत, प्रेत जैसी बातों पर वैज्ञानिक विश्वास नहीं करते हैं. इसे केवल वहम माना जाता है. एनडीटीवी भी भूत-प्रेत जैसी बातों में विश्वास नहीं करता है. साथ ही अपने पाठकों से भी अपील करता है कि वे भूत-प्रेत, चुड़ैल जैसी बातों में विश्वास न करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं