बिश्नोई समाज के बारे में तो ज्यादातर लोगों ने सुना ही होगा. ये लोग जंगल और जानवरों की रखवाली करते हैं. इतना ही नहीं, ये उनके लिए अपनी जान तक दे देते हैं. सोशल मीडिया पर भी इनके बारे में चर्चा होती रहती है. हाल ही में घायल चिंकारा को बचाने का एक मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो आईएफएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद चिंकारा (Chinkara) की जान बचाने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं.
देखें Video:
We conserve wildlife for the purpose of conservation in our country. It's not a fashion. Communities like Bishnoi in Rajasthan have given lives to save animals.
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) July 1, 2021
VC: Anon #wildlife #conservation pic.twitter.com/KEkfshim2P
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘हम अपने देश में संरक्षण के उद्देश्य से वन्यजीवों का संरक्षण करते हैं. यह एक फैशन नहीं है. राजस्थान में बिश्नोई जैसे समुदायों ने जानवरों को बचाने के लिए जान दी है.'
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घायल चिंकारा को एक शख्स अपने कंधे पर उठाकर ले जा रहा है, ताकि उसका समय पर इलाज हो सके. इस वीडियो को अबतक 77 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं, साथ ही उस शख्स की दयालुता को सलाम भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं