सोशल मीडिया पर वायरल हुए चीनी रिपोर्टर के इशारे.
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. चीन की एक महिला रिपोर्टर कैमरे के सामने ऐसे आंखे घुमाने लगीं जिसको देखकर सभी हैरान रह गए. South China Morning Post के मुताबिक, चीन की बिजनेस रिपोर्टर लियांग जियानगी ने नेशनल टीवी पर ऐसे आंखे घुमाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें- शादी के दिन दुल्हन ने चोली और जीन्स पहन किया डांस, देखें VIRAL VIDEO
लियांग रिपोर्टर जियानगी जैंग के पास खड़ी थीं. जैसे ही उन्होंने राज्य संपत्ति प्रमुख जियाओ येकिंग से सवाल करने शुरू किया तो लियांग जांग को सिर हिलाकर देखने लगीं और हल्का सा इशारा किया.
ये देखें- VIDEO: बिल्ली को निगलकर छिपकर बैठा था अजगर, महिला ने पकड़ा और...
जिसके बाद फिर जांग ने एक और सवाल पूछा जिसके बाद लियांग ने फिर उन्हें घूरकर देखा और आंखो को घुमाने लगीं. चीन के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर Cao Nima नाम के पेज ने 40 सेकंड का ये वीडियो पोस्ट किया है. जिसको कुछ ही घंटों में लाख से ज्यादा बार देखा गया है. इस रिपोर्टर के इशारों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 55 साल की महिला के साथ बदतमीजी कर रहे थे लड़के, उतारी चप्पल और फिर...
देखें वीडियो-
ये भी पढ़ें- शादी के दिन दुल्हन ने चोली और जीन्स पहन किया डांस, देखें VIRAL VIDEO
लियांग रिपोर्टर जियानगी जैंग के पास खड़ी थीं. जैसे ही उन्होंने राज्य संपत्ति प्रमुख जियाओ येकिंग से सवाल करने शुरू किया तो लियांग जांग को सिर हिलाकर देखने लगीं और हल्का सा इशारा किया.
ये देखें- VIDEO: बिल्ली को निगलकर छिपकर बैठा था अजगर, महिला ने पकड़ा और...
जिसके बाद फिर जांग ने एक और सवाल पूछा जिसके बाद लियांग ने फिर उन्हें घूरकर देखा और आंखो को घुमाने लगीं. चीन के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर Cao Nima नाम के पेज ने 40 सेकंड का ये वीडियो पोस्ट किया है. जिसको कुछ ही घंटों में लाख से ज्यादा बार देखा गया है. इस रिपोर्टर के इशारों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 55 साल की महिला के साथ बदतमीजी कर रहे थे लड़के, उतारी चप्पल और फिर...
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं