
हर किसी को अपने प्रेमी और प्रेमिका में कई खूबियां चाहिए, जिसके बारे में हम अक्सर बातें करते हैं, लेकिन कुछ लोगों की डिमांड ऐसी होती है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक 35 साल के चीनी प्रोफेसर की गर्लफ्रेंड के लिए की गई डिमांड लिस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर लोग काफी आलोचना कर रहे हैं. यही नहीं, कई लोगों का तो ये भी कहना है कि इस प्रोफेसर को गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि किसी राजसी हरम के लिए रानी की तलाश कर रहे हैं. आईए जानते हैं क्या है प्रोफेसर की शर्तें?
साउथ चाइना पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के झेजियांग यूनिवर्सिटी (Zhejiang University) के मार्क्सिज्म के एसोसिएट प्रोफेसर लू (Lou) ने मैट्रिमोनियल चैट रूम में अपनी होने वाली गर्लफ्रेंड को लेकर एक लंबी चौड़ी लिस्ट बनाई है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी गर्लफ्रेंड चाहिए, जो स्लिम होनी चाहिए, साल 2000 के बाद पैदा हुई हो, कम से कम 10 साल छोटी होनी चाहिए. लड़की की लंबाई 165 से 171 सेमी के बीच होनी चाहिए.
एसोसिएट प्रोफेसर ने रूप- रंग को लेकर नहीं, बल्कि एजुकेशन को लेकर भी डिमांड रखी है. उन्होंने अपनी लिस्ट में लिखा कि जिस लड़की को मैं अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता हूं. उस टॉप 9 चाइनीज यूनिवर्सिटी में से किसी एक से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो. जिसका मतलब ये है कि फालतू कॉलेज से पास हुई तो रिजेक्शन पक्का है. इसी के साथ अगर लड़की किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी से पढ़ी है, तो उस यूनिवर्सिटी का नाम टॉप 20 ग्लोबल रैंकिंग में होनी चाहिए. इसी के साथ अगर लॉ और मेडिकल में डिग्री है तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं लड़की के पास पैसा, ब्यूटी या कोई खास टैलेंट है तो लिस्ट से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है.
लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रोफेसर को कर दिया ट्रोल
प्रोफेसर की लिस्ट को जिन भी लोगों ने पढ़ा उन्होंने कहा कि वह कोई गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि कोई ऐसे कर्मचारी की तलाश कर रहा है, जो मिलना मुश्किल है. लोगों ने ये तक कहा है कि लिस्ट में प्यार शब्द तक मेंशन नहीं है. इसी के साथ कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि ये रिश्ता है या कोई स्कॉलरशिप प्रोग्राम. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, कि भाई तुम्हारी गर्लफ्रेंड ढूंढने से तो आसान चांद पर प्लॉट खरीदना है. एक ने लिखा, ये प्रोफेसर अपनी गर्लफ्रेंड में प्यार की ढूंढ रहा है या MI6 का सीक्रेट एजेंट.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं