विज्ञापन

काश दोबारा पढ़ पाता...पढ़ाई छोड़ने का गम और काम से तंग आकर फूट-फूटकर रोया डिलीवरी बॉय

डिलीवरी बॉय ने वायरल वीडियो में पढ़ाई छोड़ने का पछतावा और थकाऊ जिंदगी का दर्द बयां किया, जिससे लोग भावुक हो उठे. इस वीडियो ने कम तनख्वाह में मेहनत कर रहे लाखों युवाओं की हकीकत को उजागर कर दिया.

काश दोबारा पढ़ पाता...पढ़ाई छोड़ने का गम और काम से तंग आकर फूट-फूटकर रोया डिलीवरी बॉय
डिलीवरी बॉय की आंखों में छलका दर्द, वायरल वीडियो ने सबको भावुक किया

Chinese delivery boy viral video: अगर एक और मौका मिलता तो मैं पूरी जान लगाकर पढ़ता...ये शब्द हैं एक चीनी डिलीवरी बॉय के, जो अपनी टूटी हुई उम्मीदों और कठिन जिंदगी के बोझ से टूटकर सोशल मीडिया पर रो पड़ा. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवा डिलीवरी बॉय कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोता नजर आ रहा है. उसकी आवाज में थकान है, आंखों में पछतावा और दिल में टूटे सपनों की पीड़ा है. वह कहता है कि उसने बहुत कम उम्र में स्कूल छोड़ दिया था और अब 10-10 घंटे खाना डिलीवर करके भी वो अपने और अपने माता-पिता के लिए एक सम्मानजनक जिंदगी नहीं जी पा रहा है.

डिलीवरी बॉय की भावुक कहानी (Chinese Delivery Boy Crying)

वह कहता है, मैं रोज 10 घंटे डिलीवरी करता हूं. मैं थक जाता हूं, जैसे कोई कुत्ता थकता है. जैसे ही मैं थमता हूं, जिंदगी मुझे सज़ा देती है...भूखा रखकर. उसकी बातों से ये साफ झलकता है कि कम तनख्वाह और बिना पढ़ाई के नौकरी करना कितना थकाऊ और भावनात्मक रूप से तोड़ने वाला होता है. वीडियो में वह अपने टीचर्स की बातें न मानने का गहरा अफसोस जताता है. कहता है, काश मैं उनकी बात मानता...अब मैं चाहता हूं कि काश जिंदगी मुझे एक और मौका दे.

यहां देखें वीडियो

डिलीवरी बॉय के रोने का वीडियो (Delivery Boy Crying Video)

इस वीडियो ने इंटरनेट पर भावनाओं की बाढ़ ला दी है. एक यूजर ने लिखा, हर किसी से दयालुता से पेश आओ, क्योंकि हर इंसान अपनी जंग लड़ रहा है. एक और ने लिखा, आजकल तो पढ़े-लिखे लोगों का भी यही हाल है, तुम अकेले नहीं हो. इस क्लिप ने न सिर्फ डिलीवरी बॉय की व्यथा को उजागर किया, बल्कि उन लाखों लोगों की आवाज़ भी बन गई जो कम पैसों में, भारी मेहनत कर रहे हैं और फिर भी अपने सपनों से कोसों दूर हैं. यह वीडियो हमें सोचने पर मजबूर करता है. क्या हम एक ऐसी दुनिया बना रहे हैं, जहां मेहनती लोगों को भी सम्मान और अच्छा जीवन मिल सके?

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com