Nase Dikhane Wali Technology: कहते हैं कि चीन आज नहीं बल्कि आने वाले कल में जी रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में चीन की एक और तरक्की ने पूरी मेडिकल दुनिया का ध्यान खींच लिया है. एक चीनी कंपनी ने ऐसा रियल टाइम वैस्कुलर इमेजिंग डिवाइस बनाया है, जो इंसानी त्वचा के नीचे छिपी नसों को रंगीन तस्वीरों के रूप में तुरंत दिखा देता है, यानी अब डॉक्टरों को अंदाजा लगाने की जरूरत नहीं. जिस चीज को आंखें कभी देख नहीं पाती थीं अब वह साफ दिखाई दे रही है. चीन की एक नई मेडिकल तकनीक इंसानी हाथ की नसों को रियल टाइम में दिखा रही है. यह खोज सिर्फ इलाज नहीं बल्कि आने वाले वक्त की झलक है.
What looks invisible to the eye is now crystal clear. 🩸✨
— Yu Jing (@ChinaSpox_India) January 22, 2026
This real-time vascular imaging device was developed by a Chinese company. 🔍 pic.twitter.com/I5WaU37cOB
स्वास्थ्य की दुनिया में चीन का अगला कदम (China New Medical Technology)
यह डिवाइस हाथ पर रोशनी डालते ही नसों का पूरा नक्शा सामने ला देती है. खास बात यह है कि इसमें किसी तरह की सुई या दर्द नहीं होता. इंजेक्शन लगाते वक्त, ब्लड सैंपल लेते समय या बच्चों और बुजुर्गों के इलाज में यह तकनीक बहुत मददगार साबित हो सकती है. मेडिकल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इससे गलत जगह सुई लगने का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा.

चीन की रफ्तार और दुनिया की हैरानी (China Innovation in Science and Technology)
चीन की उपलब्धियां गिननी मुश्किल होती जा रही हैं. कभी एआई, कभी रोबोट, तो कभी मेडिकल साइंस. ऐसा लगता है जैसे चीन 2036 की सोच के साथ 2026 में दौड़ रहा हो. यही वजह है कि दुनिया भर के अस्पताल और रिसर्च संस्थान इस तकनीक को ध्यान से देख रहे हैं. यह तकनीक सिर्फ एक मशीन नहीं बल्कि मरीजों के लिए राहत है. इससे इलाज ज्यादा सुरक्षित होगा, समय बचेगा और डॉक्टरों का भरोसा भी बढ़ेगा. चीन की यह खोज बताती है कि साइंस और टेक्नोलॉजी किस तेजी से इंसानी जिंदगी को आसान बना रही है. आने वाले समय में ऐसी तकनीकें इलाज की परिभाषा ही बदल सकती हैं.
ये भी पढ़ें:- चीन में आलू-टमाटर की तरह क्यों बिक रही चांदी, सड़कों पर रेहड़ी लगा रहे लोग
ये भी पढ़ें:- घर पर बच्ची को अकेली छोड़ गया पिता, घर लौटा तो पकड़ लिया सिर, अब पछता रहा बाप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं