
Cute school kid counting viral: सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो शेयर होते रहते हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है. वहीं अगर वीडियो क्यूट-क्यूट बच्चों का हो तो क्या ही कहने. ऐसा ही एक क्यूट सा वीडियो स्कूल जाने वाले बच्चे का वायरल हो रहा है, जो बेहद ही स्टाइलिश तरीके से काउंटिंग यानी गिनतियां बोल रहा है और कुछ इंग्लिश के वर्ड्स को दोहरा रहा है. वीडियो की शुरुआत एक क्लासरूम से होती है, जिसमें बच्चे बैठे हुए हैं. वहीं एक बच्चा खड़ा होकर काउंटिंग कर रहा है और कुछ इंग्लिश के वर्ड्स दोहरा है, जो देखने में काफी फनी लग रहा है.
स्कूल के क्लासरूम में बच्चा बना मिनी एलेक्सा (school kid viral video)
दरअसल, वीडियो देखने से लग रहा है कि क्लासरूम में एलेक्सा (Alexa) चलाया हुआ है, जिसके जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. वहीं एलेक्सा के बोलने का तरीका अलग होता है, वह आम इंसानों की तरह नहीं बोलती है. ऐसे में बच्चा एलेक्सा के हर शब्द को अपने हाथ-पैरे और एक्सप्रेशन के जरिए बेहद ही स्टाइलिश तरीके से रिपीट करता है. अगर आपका मूड किसी बात को लेकर खराब है, तो यकीनन इस वीडियो को देखकर आप खुश हो जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
स्टाइल मारते हुए बच्चे ने की पढ़ाई (ginti bolne ka stylish tareeka)
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक 86 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बचपन बहुत कमाल का होता है, बच्चे कहीं भी अपने मजे ढूंढ लेते हैं', एक और यूजर ने लिखा, 'वाह बच्चे के स्टाइल का कोई जवाब नहीं है. हर बच्चे को इसी स्टाइल में पढ़ाई करनी चाहिए'.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं