विज्ञापन
This Article is From May 14, 2018

Viral Video: मस्ती कर रहे थे पति-पत्नी, अचानक आ गए 2 चीते

एक परिवार के बीच दो चीता पहुंच गए. जिसको देखकर वो भागने लगे तो चीता ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया.

Viral Video: मस्ती कर रहे थे पति-पत्नी, अचानक आ गए 2 चीते
एक परिवार के बीच दो चीता पहुंच गए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आप डर भी सकते हैं. एक परिवार के बीच दो चीता पहुंच गए. जिसको देखकर वो भागने लगे तो चीता ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इस परिवार को फ्रांस का बताया जा रहा है. ये वीडियो रोबिन डे ग्राफ ने पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिवार गार्डन में मस्ती कर रहा होता है. तभी दो चीता उनके करीब आ जाते हैं. 

VIDEO: सौरव गांगुली ने किया नाइट क्लब में डांस, लड़कियां बोलीं- 'तू मेरा हीरो'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सोमवार को नीदरलैंड्स के बीक बर्गन साफारी पार्क का बताई जा रही है. जिसने ये वीडियो अपलोड किया वो उस वक्त पार्क में ही था. उसकी कार के सामने से ही चीते गुजरे थे. एक परिवार कार से निकलकर बाहर घूम रहा था. चीते देखकर ही वहां पहुंच गए. चीतों को देख परिवार घबरा गया. चीता जैसे ही उनके पास हमला करने आया तो वो कार में जाने के लिए भागने लगे.

सतीश कौशिक ने ट्रक को बनाया सिनेमा हॉल, गांव वाले देख सकते हैं 35 रुपये में फिल्म

एक तरफ पति कार की तरफ भाग रहे था तो दूसरी तरफ महिला चीते के सामने खड़ी थी. जैसे ही उनके पति कार में बैठ गए तो वो भी भागकर आईं और कार में आकर बैठ गईं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

चलती गाड़ी में अचानक सो गया ड्राइवर, सामने आई स्कूटर तो देखें क्या हुआ

देखें वीडियो- 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com